पटना: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के लिए योजाओं की लगातार घोषणाएं कर रहे हैं. कई सौगातें दी जा चुकी है. कैबिनेट की ओर एक एम्स की भी स्वीकृति मिल चुकी है. लेकिन विपक्ष को पीएम के घोषणा पर भरोसा नहीं है. विपक्ष ने इसे सिर्फ चुनावी जुमला बताया है.
कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह ने कहा कि बिहार की जनता बाढ़ और कोरोना से अभी भी परेशान है. एनडीए सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई. राज्य में बेरोजगारी चरम पर है और पीएम मोदी चुनावी घोषणा कर रहे हैं. अब जनता बहुत समझदार हो चुकी है. बिहार की जनता इनके बहकावे में आने वाली नहीं है और विधानसभा चुनाव में एनडीए की विदाई तय है.
जनता को पक्ष में लाने की जोर-शोर से हो रही तैयारी
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए और महागठबंधन की ओर से जनता को अपने पक्ष में लाने की तैयारी जोर-शोर से जारी है. एनडीए की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के लिए एक के बाद एक लगातार घोषणाएं कर रहे हैं. करोड़ों रुपये की योजनाएं स्वीकृत की जा रही है. लेकिन विपक्ष सरकार को कई मुद्दे पर विफल बताकर लोगों का ध्यान अपनी ओर करने में लगा है.