पटना: कल तक जो उम्मीदवार नामांकन पर्चा दाखिल करने की तैयारी में थे. वह आज पार्टी निर्णय के सामने पैदल हो गए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में इस बार कई नए रंग देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां एनडीए ने नए साथी वीआईपी शामिल को शामिल किया है. तो वहीं कांग्रेस ने जिन उम्मीदवारों को सिंबल जारी कर दिया था, उनमें से 2 उम्मीदवारों में बदलाव किया है.
कांग्रेस ने पहले चरण में 21 उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा था और सिंबल भी बांट दिया गया था. उम्मीदवारों की घोषणा के साथ ही कांग्रेस के कुछ पुराने नेताओं का कार्यकर्ताओं ने विरोध किया था. और पार्टी नेतृत्व पर कई तरह के आरोप लगाये थे. जमालपुर सीट पर डॉ. अजय सिंह चुनाव लड़ेंगे, जबकि गोविंदपुर सीट पर मोहम्मद कामरान को टिकट दिया है. साथ ही कांग्रेस की ओर से फिर से एक लिस्ट जारी की गई है.
ये रहा कांग्रेस की उम्मीदवारों की लिस्ट
वहीं, गया से अब अखौरी ओंकारनाथ और टेकारी से सुमंत कुमार उम्मीदवार होंगे. सूत्रों की माने तो पार्टी नेतृत्व दूसरे और तीसरे चरण के उम्मीदवारों की भी स्क्रीनिंग फिर से शुरू कर दी है.