ETV Bharat / state

बिहार में मदरसों पर सियासत- BJP ने की सभी मदरसों की जांच की मांग..तो जदयू ने दिया ये जवाब - etv news

बिहार में मदरसे पर सियासत ( Madrasa In Bihar) तेज हो गई है. बिहार सरकार में भाजपा खेमे के मंत्रियों के बयान के बाद एनडीए के घटक दलों में इस पर घमासान मचा हुआ है. मोतिहारी के ढाका स्थित मदरसा से गिरफ्तार शिक्षक के आतंकियों से जुड़ते तार के बाद बीजेपी ने सभी मदरसों की जांच की मांग कर डाली. वहीं जदयू ने बीजेपी पर हमला किया है

Conflict Between BJP JDU
Conflict Between BJP JDU
author img

By

Published : Jul 21, 2022, 7:46 PM IST

Updated : Jul 23, 2022, 6:41 PM IST

पटना: अगर किसी शिक्षण संस्थान को बंद किया जाए तो उसका नुकसान छात्रों को उठाना पड़ता है. ऐसे में संस्थानों को बंद करने के पीछे का कारण राजनीति होता है. बिहार में मदरसे की राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. पहले बिहार में बम हुए धमाकों ने और अब फुलवारी शरीफ मॉड्यूल (Phulwari Sharif Module) ने मदरसों को एक बार फिर से निशाने पर ला दिया है. इसपर जदयू और बीजेपी आमने-सामने (Conflict Between BJP JDU ) है.

पढ़ें- बोले नीरज कुमार बबलू- बिहार के मदरसों की हो जांच, निगरानी रखने की जरूरत

मदरसे पर घमासान: बिहार में मदरसा की गतिविधियों को लेकर बीजेपी की तरफ से पहले भी सवाल उठते रहे हैं. सरकार में रहते हुए बीजेपी के मंत्रियों नीरज कुमार बबलू और विवेक मिश्रा ने एक बार फिर से मदरसों की निगरानी और जांच की मांग की है. मोतिहारी के ढाका स्थित मदरसा से गिरफ्तार किए गए शिक्षक के बांग्लादेशी आतंकवादी संगठन से तार जुड़े होने की खबर के बाद यह मांग जोर पकड़ रही है. वहीं जदयू का साफ कहना है कि जहां शिकायत मिलती है वहां जांच होती है लेकिन कुछ शिकायतों के कारण सभी मदरसों की जांच हो यह सही नहीं है.

आमने-सामने जदयू और बीजेपी: दरअसल बांका में पिछले साल मदरसा में विस्फोट हुआ था. उस समय भी यह मामला तूल पकड़ा था. अब मोतिहारी के ढाका में एक मदरसा से शिक्षक की गिरफ्तारी हुई है और उसकी संलिप्तता बांग्लादेशी आतंकवादी संगठन से होने की खबर के बाद बिहार सरकार के पर्यावरण एवं वन विभाग के मंत्री नीरज कुमार बबलू ( BJP On Madrasa) और जीवेश मिश्रा ने मांग की है कि मदरसों की जांच और निगरानी की जाए. सरकार में रहते हुए बीजेपी के मंत्री की यह मांग जदयू ( JDU On Madrasa) के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

जदयू की बीजेपी को नसीहत: बीजेपी के मंत्रियों की मांग पर जदयू कोटे से समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी का कहना है कि मांग तो कोई भी कर सकता है. जहां से भी गड़बड़ी की संभावना रहती है वहां जांच होती है. जांच नहीं होता तो इतना बड़ा मामला पकड़ में कैसे आता. वहीं परिवहन मंत्री शीला मंडल का कहना है कि सब को बोलने की स्वतंत्रता है लेकिन मैं इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करना नहीं चाहती हूं.

"बिहार के लोगों को समझना चाहिए कि यहां का तंत्र कितना मजबूत है. समय रहते इतने बड़े साजिशकर्ता थे जो पकड़े गए. यह तो उनको सोचना है कि सरकार में रहते हुए कैसे मांग कर रहे हैं. कहीं एक जगह से कोई गलत हो जाए तो सारे के सारे मदरसों की जांच किया जाए यह उचित नहीं है."- मदन सहनी,समाज कल्याण मंत्री,बिहार

"सभी को बोलने की आजादी है. ऐसे मामलों पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगी."- शीला मंडल, परिवहन मंत्री, बिहार


अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का बयान: जदयू कोटे से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि मदरसों को लेकर बीजेपी नेताओं को कोई जानकारी नहीं है और इसलिए इस तरह की बात करते हैं. दूसरी तरफ बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष तुफैल कादरी को भले ही अपने समाज के बीच जवाब देना मुश्किल हो रहा होगा लेकिन बीजेपी मंत्रियों का बचाव करते हैं.

"कहीं कोई गड़बड़ी है तो जांच से भागना नहीं चाहिए. देश हित में सबको काम करना चाहिए. सब को पवित्र रहना जरूरी है."- तुफैल कादरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा





बिहार में मदरसों की स्थिति: बिहार में साढ़े तीन हजार से अधिक मदरसा हैं. इसमें दो हजार के करीब सरकारी और शेष गैर सरकारी मदरसा चल रहे हैं. मदरसा शिक्षकों को लेकर सरकार ने कई फैसले लिए हैं लेकिन उसके बावजूद गतिविधियों पर कई बार सवाल भी उठते हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि मदरसा में एक समुदाय के खिलाफ नफरत का वातावरण फैलाया जाता है और देश विरोधी कार्य किए जाते हैं. हालांकि जदयू की तरफ से हमेशा इस पर एतराज जताया जाता रहा है. इस बार भी बीजेपी मंत्रियों की मांग पर जदयू ने एक तरह से ऐतराज जताया है.

पटना: अगर किसी शिक्षण संस्थान को बंद किया जाए तो उसका नुकसान छात्रों को उठाना पड़ता है. ऐसे में संस्थानों को बंद करने के पीछे का कारण राजनीति होता है. बिहार में मदरसे की राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. पहले बिहार में बम हुए धमाकों ने और अब फुलवारी शरीफ मॉड्यूल (Phulwari Sharif Module) ने मदरसों को एक बार फिर से निशाने पर ला दिया है. इसपर जदयू और बीजेपी आमने-सामने (Conflict Between BJP JDU ) है.

पढ़ें- बोले नीरज कुमार बबलू- बिहार के मदरसों की हो जांच, निगरानी रखने की जरूरत

मदरसे पर घमासान: बिहार में मदरसा की गतिविधियों को लेकर बीजेपी की तरफ से पहले भी सवाल उठते रहे हैं. सरकार में रहते हुए बीजेपी के मंत्रियों नीरज कुमार बबलू और विवेक मिश्रा ने एक बार फिर से मदरसों की निगरानी और जांच की मांग की है. मोतिहारी के ढाका स्थित मदरसा से गिरफ्तार किए गए शिक्षक के बांग्लादेशी आतंकवादी संगठन से तार जुड़े होने की खबर के बाद यह मांग जोर पकड़ रही है. वहीं जदयू का साफ कहना है कि जहां शिकायत मिलती है वहां जांच होती है लेकिन कुछ शिकायतों के कारण सभी मदरसों की जांच हो यह सही नहीं है.

आमने-सामने जदयू और बीजेपी: दरअसल बांका में पिछले साल मदरसा में विस्फोट हुआ था. उस समय भी यह मामला तूल पकड़ा था. अब मोतिहारी के ढाका में एक मदरसा से शिक्षक की गिरफ्तारी हुई है और उसकी संलिप्तता बांग्लादेशी आतंकवादी संगठन से होने की खबर के बाद बिहार सरकार के पर्यावरण एवं वन विभाग के मंत्री नीरज कुमार बबलू ( BJP On Madrasa) और जीवेश मिश्रा ने मांग की है कि मदरसों की जांच और निगरानी की जाए. सरकार में रहते हुए बीजेपी के मंत्री की यह मांग जदयू ( JDU On Madrasa) के लिए परेशानी का सबब बन गया है.

जदयू की बीजेपी को नसीहत: बीजेपी के मंत्रियों की मांग पर जदयू कोटे से समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी का कहना है कि मांग तो कोई भी कर सकता है. जहां से भी गड़बड़ी की संभावना रहती है वहां जांच होती है. जांच नहीं होता तो इतना बड़ा मामला पकड़ में कैसे आता. वहीं परिवहन मंत्री शीला मंडल का कहना है कि सब को बोलने की स्वतंत्रता है लेकिन मैं इस मामले में कोई टिप्पणी नहीं करना नहीं चाहती हूं.

"बिहार के लोगों को समझना चाहिए कि यहां का तंत्र कितना मजबूत है. समय रहते इतने बड़े साजिशकर्ता थे जो पकड़े गए. यह तो उनको सोचना है कि सरकार में रहते हुए कैसे मांग कर रहे हैं. कहीं एक जगह से कोई गलत हो जाए तो सारे के सारे मदरसों की जांच किया जाए यह उचित नहीं है."- मदन सहनी,समाज कल्याण मंत्री,बिहार

"सभी को बोलने की आजादी है. ऐसे मामलों पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगी."- शीला मंडल, परिवहन मंत्री, बिहार


अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री का बयान: जदयू कोटे से अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि मदरसों को लेकर बीजेपी नेताओं को कोई जानकारी नहीं है और इसलिए इस तरह की बात करते हैं. दूसरी तरफ बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष तुफैल कादरी को भले ही अपने समाज के बीच जवाब देना मुश्किल हो रहा होगा लेकिन बीजेपी मंत्रियों का बचाव करते हैं.

"कहीं कोई गड़बड़ी है तो जांच से भागना नहीं चाहिए. देश हित में सबको काम करना चाहिए. सब को पवित्र रहना जरूरी है."- तुफैल कादरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा





बिहार में मदरसों की स्थिति: बिहार में साढ़े तीन हजार से अधिक मदरसा हैं. इसमें दो हजार के करीब सरकारी और शेष गैर सरकारी मदरसा चल रहे हैं. मदरसा शिक्षकों को लेकर सरकार ने कई फैसले लिए हैं लेकिन उसके बावजूद गतिविधियों पर कई बार सवाल भी उठते हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि मदरसा में एक समुदाय के खिलाफ नफरत का वातावरण फैलाया जाता है और देश विरोधी कार्य किए जाते हैं. हालांकि जदयू की तरफ से हमेशा इस पर एतराज जताया जाता रहा है. इस बार भी बीजेपी मंत्रियों की मांग पर जदयू ने एक तरह से ऐतराज जताया है.

Last Updated : Jul 23, 2022, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.