मसौढ़ी: जिले में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता हुआ दिख रहा है. सबसे पहले मसौढ़ी के दरियापुर गांव में करोना का संक्रमण फैला था, जहां एक ही दिन में 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिसको लेकर जिलाधिकारी ने दरियापुर गांव को कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया था. शुक्रवार को मसौढ़ी मुख्य शहर के न्यूमणिचक मुहल्ला में एक दिन में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिसके बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
मेडिकल टीम की बढ़ी परेशानी
मसौढ़ी में स्वास्थ्य सेवा अलर्ट मोड पर है. लगातार गांव-गांव मेडिकल शिविर लगाकर ग्रामीणों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. लेकिन कई गांव में मेडिकल टीम को बिना जांच के लौटना पड़ रहा है. गांव-गांव मेडिकल टीम कोरोना टेस्ट के लिए जाती है लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि वह कोरोना निगेटिव हैं और वह अपना टेस्ट नहीं करवाना चाहते हैं. इसको लेकर स्वास्थ्य कर्मचारियों के बीच परेशानी बढ़ गई है. वहीं सभी पंचायतों के मुखिया के साथ विशेष बैठक के बावजूद भी कई ऐसे लोग हैं जो कोरोना जांच नहीं करवा रहे हैं.
प्रशासन चला रही जागरुकता अभियान
हालांकि प्रशासन कोरोना को लेकर जागरुकता अभियान भी चला रही हैं. मसौढी में अब तक 300 से अधिक लोगों की जांच हो चुकी है. जिसमें 19 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 3 लोगों की मौत हो चुकी है. बहरहाल मसौढ़ी प्रखंड में अब तक पूरे करोना काल की शुरुआत से अब तक 25 हजार लोगों की जांच हो चुकी है. जिसमें कुल 150 लोग पॉजिटिव पाए गए थे.