पटना: राजधानी पटना (Patna) से सटे मसौढ़ी अंचल क्षेत्र में एक ऐसा स्कूल है जो शिक्षा में सुधार के दावे करने वाली सरकार (Government) को आइना दिखा रहा है. हम बात कर रहे हैं मसौढ़ी (Masaurhi) इलाके में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मटौढा (Middle School Mataudha) की, जहां एक कमरे में आठ कक्षाएं चल रही हैं. इस स्कूल में तीस सौ से अधिक बच्चे नामांकित हैं और यहां 6 शिक्षक हैं.
ये भी पढ़ें:पटना में आंदोलन की तैयारी में शिक्षक अभ्यर्थी, शिक्षा विभाग ने कहा- समय पर होगी नियोजन की प्रक्रिया
उत्क्रमित मध्य विद्यालय मटौढ़ा में आठवीं तक की पढ़ाई होती है. इस स्कूल में तकरीबन तीन सौ से अधिक बच्चे हैं. जिसके लिए स्कूल में मात्र एक कमरा है. अब आप सोचिये की बच्चे यहां पढ़ते कैसे होंगे. कमरे के अंदर 4 कक्षाएं चलती है और कमरे के बाहर बरामदे पर 4 कक्षाएं चलती हैं. जिसके चलते पठन-पाठन का कार्य भी बाधित रहता है.
चार कक्षा के बच्चों को कमरे में बैठाने के बाद कमरे में जगह तक नहीं बचती है. ऐसे में एक तरफ जहां पढ़ने वाले बच्चे परेशान हैं. वहीं दूसरी तरफ पढ़ाने वाले शिक्षक भी परेशान हैं. स्कूल में पढ़ा रहे शिक्षक ने बताया कि वह पिछले 12 सालों से इस दंश को झेल रहे हैं. शिक्षक ने बताया कि यह विद्यालय सरकारी पदाधिकारियों की उपेक्षा का शिकार हो रहा है.
वहीं स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि सरकार से स्कूल के भवन का निर्माण कराने को लेकर आवेदन के माध्यम से लगातार गुहार लगाई जा रही है. ग्रामीणों ने स्कूल का भवन बनाने के लिए जमीन भी दे दी है, लेकिन इसके बावजूद अभी तक स्कूल का भवन नहीं बना है. स्थानीय लोगों की मानें तो मुख्यमंत्री से लेकर कई जगहों पर लोग जा चुके हैं लेकिन अभी तक यहां पर स्कूल की बिल्डिंग नहीं बन पाई है.
ग्रामीणों ने बताया कि यहां के स्थानीय विधायक ने स्कूल के भवन निर्माण को लेकर विधानसभा में मुद्दा उठाया था, लेकिन इसके बाद भी इस दिशा में कोई पहल नहीं हुई. मसौढी के नदौल स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मटौढ़ो की यह तस्वीर सरकार के उस शिक्षा में सुधार को आइना दिखा रहा है.
गौरतलब है कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय मटौढ़ा में लंबे अरसे से एक ही कमरे में आठ कक्षाएं चल रही हैं. जिसके चलते यहां की शिक्षा व्यवस्था काफी बदहाल है. पठन-पाठन बाधित रहती है. किसी तरह से छात्र-छात्राएं और शिक्षक पठन-पाठन करने को विवश हैं.
ये भी पढ़ें:सभी पंचायतों में प्लस टू स्कूल और अनुमंडलों में डिग्री कॉलेज खोलेगी बिहार सरकार