पटनाः पूरे देश में कोरोना वायरस के कारण सम्पूर्ण लॉक डाउन लागू है.इसी लॉक डाउन के बीच रेल मंत्रालय ने एक फैसला लिया. जिसके तहत आज से कुल 30 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया. वहीं, राजधानी पटना से नई दिल्ली को जाने वाली पहली ट्रेन आज शाम 7 बज कर 20 मिनट में खुलेगी. जिसको लेकर पटना जंक्शन पर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. स्टेशन डायरेक्टर खुद सभी तैयारियों का जायजा ले रहे है. सही तरीके से थर्मल स्क्रीनिंग हो रहा है या नहीं इसकी भी जांच की.
30 ट्रेनों का परिचालन शुरू
स्टेशन डायरेक्टर निलेश कुमार ने बताया कि ट्रेन खुलने के 2 से 3 घंटे पहले लोगों को स्टेशन परिसर में आने की इजाजत दी जाएगी. कुछ ही दूरी पर घेरे बनाए गए हैं, लोग उसी में इंतजार करके स्टेशन परिसर में आएंगे. अगर कोई यात्री बिना मास्क के आएंगे तो उन्हें वहीं से वापस भेज दिया जाएगा. सबसे पहले यात्रियों के सामानों को सैनिटाइज किया जाएगा, उसके बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद उनके टिकट की जांच की जाएगी फिर अंदर जाने की इजाजत दी जाएगी.
पटना जंक्शन पर पूरी तैयारी
वहीं उन्होंने बताया कि कुल 6 एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं. हर जगह पोस्टर लगे हुए हैं. यात्रियों को जिस कोच में जाना होगा. वह उसी काउंटर से जाएंगे. सभी के स्तरीय जांच होगी, उसके बाद ही उन्हें अंदर जाने की इजाजत मिलेगी. साथ ही उन्होंने बताया कि स्टेशन परिसर के अंदर यात्री के अलावा किसी को भी आने की इजाजत नहीं दी जाएगी.
स्टेशन परिसर पर लोगों को फॉलो करना होगा सोशल डिस्टेंसिंग
अमूमन ऐसा होता है कि यात्रियों को छोड़ने उनके घर और परिवार वाले लोग आते हैं. इसलिए इस बात की इजाजत नहीं दी जाएगी. जिनका टिकट है सिर्फ वहीं यात्री स्टेशन परिसर में आ पाएंगे. सभी को सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए अपने कोच तक जाना है और सोशल डिस्टेंसिंग फॉलो करते हुए यात्रा करनी है.