ETV Bharat / state

Panchayat Election: मतदाता सूची में गड़बड़ी की मिल रही शिकायतें, निष्पक्ष चुनाव के दावों पर उठे सवाल - Patna News

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को पारदर्शी और निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर के राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के द्वारा रोज नए-नए निर्देश जारी किए जा रहे हैं. लेकिन, लोग मतदाता सूची में गड़बड़ी और परिसीमन की समस्याओं को आयोग के पास लेकर पहुंच रहे हैं. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 9:08 PM IST

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) का बिगुल बजने के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने का दावा किया जा रहा है. लेकिन, प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं, जिसमें मतदाता सूची से लेकर परिसीमन बदलने के मामले आयोग के पास पहुंच रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में सुबह से लेकर शाम तक कई लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन देने पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले पंचायती राज मंत्री का ऐलान- 'गांवों में लगेंगे CCTV और स्ट्रीट लाइट्स'

राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में पहुंचे जहानाबाद के घोसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामबली सिंह यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि घोसी विधानसभा क्षेत्र के पंचायत में परिसीमन बदलने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचकर उन्होंने लिखित शिकायत की. हुलासगंज प्रखंड के चिड़ी पंचायत में दो पंचायत समिति सदस्य का पद है. जहां 2001 से लेकर 2016 तक पंचायत सदस्य के अंतर्गत वार्ड नंबर 1 से लेकर 8 तक चुनाव होता रहा है. वहीं, दूसरे पंचायत सदस्य के अंतर्गत वार्ड नंबर 9 से लेकर ऊपर तक चुनाव होता रहा है.

देखें रिपोर्ट

वहीं, इस बार के पंचायत चुनाव में पहले पंचायत सदस्य समिति के लिए वार्ड नंबर 1 से लेकर 7 तक के वार्ड को रखा गया है. वहीं, दूसरे पंचायत समिति के लिए 8 से लेकर ऊपर तक के वार्डों को रखा गया है. यह बदलाव बिना किसी आधिकारिक सूचना के किया गया है, जिसके अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग के पास आवेदन लेकर आए हैं. इस तरह का परिसीमन बदलना किसी को लाभ पहुंचाने के अंतर्गत किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: 35 जिलों के 50 प्रखंडों में तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू

उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव पर भी सवाल खड़ा किया और उन्होंने कहा कि जो पहले से परिसीमन था. उसको बिना सूचना के बदल दिया गया है. ऐसे में पहले के पंचायत चुनाव जब होते थे, तो परिसीमन नहीं बदला गया और आज बदलने की नौबत क्यों आई. कहीं ना कहीं या तो पहले चुनाव गलत कराया गया या अब जो पंचायत चुनाव हो रहे हैं वो गलत हैं.

''निर्वाचन आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर दावा तो जरूर कर रहा है, लेकिन कहीं ना कहीं इस तरह के मामले से चुनाव आयोग पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अगर गजट गलत है तो उसमें सुधार किया जाए. पहले से जो चुनाव होते आ रहे हैं, उसी पर चुनाव कराया जाए.''- रामबली सिंह यादव, घोसी विधायक

ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election 2021: पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 26 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित, पढ़ें डिटेल

इसके साथ ही विधायक रामबली सिंह यादव ने हुलासगंज प्रखंड के बउरी, खुदवरी, कोकरशा पंचायत की मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि इस पंचायत के मतदाताओं को उस पंचायत में नाम में जोड़ दिया गया है. किसी की मिलीभगत के द्वारा ये कार्य करवाया गया है.

वहीं, गोपालगंज जिले कुचायकोट प्रखंड के जितेंद्र चौबे राज्य निर्वाचन आयोग के पास मतदाता सूची में गड़बड़ी के मामले को लेकर पहुंचे. जितेंद्र चौबे का कहना है कि ग्राम पंचायत राज बंगाल खंड के वार्ड संख्या 1, 5, 7 और 10 में मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई है. जिसको लेकर के उन्होंने वीडीओ से लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी और डीएम तक को लिखित शिकायत की, लेकिन किसी ने इस मामले को लेकर संज्ञान नहीं लिया.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: नक्सल प्रभावित कैमूर और रोहतास की पहाड़ियों पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन

''तमाम वार्डों में मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई है, जो किसी खास व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए पदाधिकारी की मिलीभगत से करवाई गई है. इस वार्ड के मतदाता सूची के लोगों को दूसरी मतदाता सूची में जोड़ दिया गया है, लेकिन आवेदन देने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.''- जितेन्द्र चौबे, आवेदक, गोपालगंज

दरभंगा जिले के हनुमान नगर प्रखंड के गोदाईपटी पंचायत से पहुंचे राघवेंद्र कुमार चौधरी का कहना है कि वार्ड नंबर 14, 15 के 58, 59 बूथ के लगभग ढाई सौ मतदाताओं की मतदाता सूची में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा गड़बड़ी की गई है, जो किसी खास व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा किया गया है. इस मामले में राज्य निर्वाचन आयोग को लिखित आवेदन भी दिया, कार्रवाई भी हुई, लेकिन आज तक उस मामले पर संज्ञान नहीं लिया गया.

ये भी पढ़ें- 8 दिन में 1 बार आता है 'नल से जल', शौचालय तक नहीं, फुलबडिया गांव के लोगों में रोष

हालांकि, राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा किसी भी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. जिस पर लोग अपनी समस्या को लेकर शिकायत भी कर सकते हैं और उसका समाधान भी पा सकते हैं. जिसका नंबर 1800 3457 243 है.

पटना: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) का बिगुल बजने के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने का दावा किया जा रहा है. लेकिन, प्रदेश के कई जिले ऐसे हैं, जिसमें मतदाता सूची से लेकर परिसीमन बदलने के मामले आयोग के पास पहुंच रहे हैं. राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में सुबह से लेकर शाम तक कई लोग अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर आवेदन देने पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव से पहले पंचायती राज मंत्री का ऐलान- 'गांवों में लगेंगे CCTV और स्ट्रीट लाइट्स'

राज्य निर्वाचन आयोग के कार्यालय में पहुंचे जहानाबाद के घोसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामबली सिंह यादव ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बताया कि घोसी विधानसभा क्षेत्र के पंचायत में परिसीमन बदलने को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय पहुंचकर उन्होंने लिखित शिकायत की. हुलासगंज प्रखंड के चिड़ी पंचायत में दो पंचायत समिति सदस्य का पद है. जहां 2001 से लेकर 2016 तक पंचायत सदस्य के अंतर्गत वार्ड नंबर 1 से लेकर 8 तक चुनाव होता रहा है. वहीं, दूसरे पंचायत सदस्य के अंतर्गत वार्ड नंबर 9 से लेकर ऊपर तक चुनाव होता रहा है.

देखें रिपोर्ट

वहीं, इस बार के पंचायत चुनाव में पहले पंचायत सदस्य समिति के लिए वार्ड नंबर 1 से लेकर 7 तक के वार्ड को रखा गया है. वहीं, दूसरे पंचायत समिति के लिए 8 से लेकर ऊपर तक के वार्डों को रखा गया है. यह बदलाव बिना किसी आधिकारिक सूचना के किया गया है, जिसके अंतर्गत राज्य निर्वाचन आयोग के पास आवेदन लेकर आए हैं. इस तरह का परिसीमन बदलना किसी को लाभ पहुंचाने के अंतर्गत किया गया है.

ये भी पढ़ें- बिहार पंचायत चुनाव: 35 जिलों के 50 प्रखंडों में तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू

उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग के चुनाव पर भी सवाल खड़ा किया और उन्होंने कहा कि जो पहले से परिसीमन था. उसको बिना सूचना के बदल दिया गया है. ऐसे में पहले के पंचायत चुनाव जब होते थे, तो परिसीमन नहीं बदला गया और आज बदलने की नौबत क्यों आई. कहीं ना कहीं या तो पहले चुनाव गलत कराया गया या अब जो पंचायत चुनाव हो रहे हैं वो गलत हैं.

''निर्वाचन आयोग निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर दावा तो जरूर कर रहा है, लेकिन कहीं ना कहीं इस तरह के मामले से चुनाव आयोग पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अगर गजट गलत है तो उसमें सुधार किया जाए. पहले से जो चुनाव होते आ रहे हैं, उसी पर चुनाव कराया जाए.''- रामबली सिंह यादव, घोसी विधायक

ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election 2021: पहले चरण में ग्राम पंचायत सदस्य के कुल 26 पदों पर निर्विरोध निर्वाचित, पढ़ें डिटेल

इसके साथ ही विधायक रामबली सिंह यादव ने हुलासगंज प्रखंड के बउरी, खुदवरी, कोकरशा पंचायत की मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने कहा कि इस पंचायत के मतदाताओं को उस पंचायत में नाम में जोड़ दिया गया है. किसी की मिलीभगत के द्वारा ये कार्य करवाया गया है.

वहीं, गोपालगंज जिले कुचायकोट प्रखंड के जितेंद्र चौबे राज्य निर्वाचन आयोग के पास मतदाता सूची में गड़बड़ी के मामले को लेकर पहुंचे. जितेंद्र चौबे का कहना है कि ग्राम पंचायत राज बंगाल खंड के वार्ड संख्या 1, 5, 7 और 10 में मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई है. जिसको लेकर के उन्होंने वीडीओ से लेकर जिला पंचायत राज पदाधिकारी और डीएम तक को लिखित शिकायत की, लेकिन किसी ने इस मामले को लेकर संज्ञान नहीं लिया.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव: नक्सल प्रभावित कैमूर और रोहतास की पहाड़ियों पर पुलिस का सर्च ऑपरेशन

''तमाम वार्डों में मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई है, जो किसी खास व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए पदाधिकारी की मिलीभगत से करवाई गई है. इस वार्ड के मतदाता सूची के लोगों को दूसरी मतदाता सूची में जोड़ दिया गया है, लेकिन आवेदन देने के बावजूद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.''- जितेन्द्र चौबे, आवेदक, गोपालगंज

दरभंगा जिले के हनुमान नगर प्रखंड के गोदाईपटी पंचायत से पहुंचे राघवेंद्र कुमार चौधरी का कहना है कि वार्ड नंबर 14, 15 के 58, 59 बूथ के लगभग ढाई सौ मतदाताओं की मतदाता सूची में प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा गड़बड़ी की गई है, जो किसी खास व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा किया गया है. इस मामले में राज्य निर्वाचन आयोग को लिखित आवेदन भी दिया, कार्रवाई भी हुई, लेकिन आज तक उस मामले पर संज्ञान नहीं लिया गया.

ये भी पढ़ें- 8 दिन में 1 बार आता है 'नल से जल', शौचालय तक नहीं, फुलबडिया गांव के लोगों में रोष

हालांकि, राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा किसी भी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है. जिस पर लोग अपनी समस्या को लेकर शिकायत भी कर सकते हैं और उसका समाधान भी पा सकते हैं. जिसका नंबर 1800 3457 243 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.