ETV Bharat / state

बिहार में पछुआ हवा ने बढ़ाया सर्दी का सितम, 15 जनवरी तक कंपकंपाती ठंड का अलर्ट - Bihar weather update

Bihar Weather Update: पछुआ हवा के कारण बिहार में ठंड बढ़ गई है. पटना में न्यूनतम तापमान में 3.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने 15 जनवरी तक कंपकंपाती ठंड का अलर्ट जारी किया है.

बिहार में ठंड
बिहार में ठंड
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2024, 9:24 AM IST

पटना: बिहार में शीतलहर के कारण कंपकंपाती ठंड पड़ रही है. शुक्रवार को सीजन का सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया. मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिनों तक कंपकंपाती ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हिमालय के पश्चिमी हिस्से से आ रही सर्द पछुआ हवा के प्रभाव से पूरे बिहार में ठंड का असर बढ़ा है. पटना के न्यूनतम तापमान में शुक्रवार को 3.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को यह 11.6 डिग्री सेल्सियस था. वहीं पटना का अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

बिहार में ठंड
पछुआ हवा के कारण बिहार में ठंड बढ़ी

तापमान में गिरावट की संभावना: पटना, गया और राज्य के दक्षिणी और उत्तरी भागों के दो-तीन जिलों में शीतलहर के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले तीन दिन में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है. इस दौरान पटना, गया और दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में मध्यम, जबकि अररिया, पूर्णिया और इससे सटे जिलों में घना कुहासा छाया रहेगा. शुक्रवार को पटना और फारबिसगंज में कोल्ड डे की स्थिति रही. मौसम विभाग की मानें तो 13 और 14 जनवरी को पटना, गया समेत एक-दो जिलों में शीतलहर के आसार हैं. वहीं 13 और 14 जनवरी को उत्तरी भागों के एक-दो स्थान पर कोल्ड डे रहने की संभावना है. दो दिनों तक शीतलहर और शीत दिवस को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है.

17 जनवरी को बारिश के आसार: पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटे में गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिनों में अभी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने के कारण न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने 17 जनवरी को पटना गया समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में बारिश का भी पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

मौसम विभाग की अपील: मौसम विभाग ने लोगों से ठंड को लेकर अलर्ट रहने की अपील करते हुए कहा कि गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें. साथ ही लोगों को सलाह दी है कि इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अपडेट पर ध्यान दें और गर्म कपड़े पहन कर रहें. खाने-पीने में गर्म तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें और ठंड से बचने के लिए सभी उपाय करें.

ये भी पढ़ें:

20 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवा, गया में इतने दिनों के लिए 8वीं तक के स्कूल बंद

बिहार में 15 जनवरी तक कपकपाती ठंड का अलर्ट, मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील

बिहार में 4 दिनों के अंदर ठंड से 2 छात्रों की मौत, कई बीमार, इन जिलों में स्कूल का टाइम बदला

ठंड बढ़ने के साथ ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक के मामलों में 20 फीसदी तक वृद्धि, बरतें ये सावधानी

पटना: बिहार में शीतलहर के कारण कंपकंपाती ठंड पड़ रही है. शुक्रवार को सीजन का सबसे सर्द दिन दर्ज किया गया. मौसम विभाग की ओर से अगले दो दिनों तक कंपकंपाती ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. हिमालय के पश्चिमी हिस्से से आ रही सर्द पछुआ हवा के प्रभाव से पूरे बिहार में ठंड का असर बढ़ा है. पटना के न्यूनतम तापमान में शुक्रवार को 3.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरुवार को यह 11.6 डिग्री सेल्सियस था. वहीं पटना का अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा.

बिहार में ठंड
पछुआ हवा के कारण बिहार में ठंड बढ़ी

तापमान में गिरावट की संभावना: पटना, गया और राज्य के दक्षिणी और उत्तरी भागों के दो-तीन जिलों में शीतलहर के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले तीन दिन में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है. इस दौरान पटना, गया और दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में मध्यम, जबकि अररिया, पूर्णिया और इससे सटे जिलों में घना कुहासा छाया रहेगा. शुक्रवार को पटना और फारबिसगंज में कोल्ड डे की स्थिति रही. मौसम विभाग की मानें तो 13 और 14 जनवरी को पटना, गया समेत एक-दो जिलों में शीतलहर के आसार हैं. वहीं 13 और 14 जनवरी को उत्तरी भागों के एक-दो स्थान पर कोल्ड डे रहने की संभावना है. दो दिनों तक शीतलहर और शीत दिवस को लेकर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने यलो अलर्ट जारी किया है.

17 जनवरी को बारिश के आसार: पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटे में गया में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिनों में अभी पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहने के कारण न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने 17 जनवरी को पटना गया समेत दक्षिण बिहार के कई जिलों में बारिश का भी पूर्वानुमान व्यक्त किया है.

मौसम विभाग की अपील: मौसम विभाग ने लोगों से ठंड को लेकर अलर्ट रहने की अपील करते हुए कहा कि गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें. साथ ही लोगों को सलाह दी है कि इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अपडेट पर ध्यान दें और गर्म कपड़े पहन कर रहें. खाने-पीने में गर्म तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें और ठंड से बचने के लिए सभी उपाय करें.

ये भी पढ़ें:

20 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवा, गया में इतने दिनों के लिए 8वीं तक के स्कूल बंद

बिहार में 15 जनवरी तक कपकपाती ठंड का अलर्ट, मौसम विभाग ने लोगों से की ये अपील

बिहार में 4 दिनों के अंदर ठंड से 2 छात्रों की मौत, कई बीमार, इन जिलों में स्कूल का टाइम बदला

ठंड बढ़ने के साथ ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक के मामलों में 20 फीसदी तक वृद्धि, बरतें ये सावधानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.