ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: बिहार में कुछ दिन और रहेगी कड़ाके की ठंड, 20 जिलों में कोल्ड डे अलर्ट - बिहार में मौसम का हाल

बिहार में ठंड का सितम जारी है. अगले कुछ दिनों तक ठंड लगातार जारी रहेगा. गुरूवार को प्रदेश के 20 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी (Cold Day Alert In Bihar) किया गया है. मौसम विभाग ने इसको लेकर सावधान किया है. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार में कोल्ड डे का अलर्ट जारी
बिहार में कोल्ड डे का अलर्ट जारी
author img

By

Published : Jan 6, 2023, 8:41 AM IST

Updated : Jan 6, 2023, 9:58 AM IST

बिहार में ठंड का कहर

पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड (Severe Cold In Bihar) पड़ रही है. आलम ऐसा है कि इस कड़कड़ाती ठंड से राहत मिलने का अभी कोई आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहा है. मौसम विभाग ने गुरुवार को ही राज्य के 19 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली, कटिहार, सीतामढ़ी समेत कई अन्य जिले कोल्ड यानी शीतलहर की चपेट में रहेगा. गुरुवार की सुबह राज्य के अधिकतर शहर कोहरे की चादर में लिपटे हुए नजर आए. कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: ठंड की चपेट में बिहार, पछुआ हवा के कारण बढ़ी कनकनी

कनकनी भरी ठंड का अहसास: मौसम विभाग की माने तो पूरे प्रदेश में अधिक दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और उत्तर-पश्चिमी हवा का प्रवाह सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इन मौसमी कारकों के प्रभाव से कनकनी भरी ठंड का अहसास बढ़ गया है. बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान फारबिसगंज में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तो वही प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. हालांकि दिनभर प्रदेश में धूप नहीं निकलने से अधिकांश जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस का ही फर्क रह गया है.

प्रदेश में सतह पर हवा का कम है प्रवाह: राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रोहतास में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वही पूरे प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. प्रदेश में दिन के समय सबसे कम तापमान समस्तीपुर में 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में सतह पर हवा का प्रवाह कम है और आद्रता की मात्रा 90% से अधिक है ऐसे में पूरे प्रदेश में घना से अत्यधिक घना कोहरा छाया रह रहा है और यह स्थिति आने वाले कुछ दिनों तक बनी रहेगी.

48 घंटे तक नहीं खुलेगी धूप: मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटे तक प्रदेश में धूप खिलने के आसार नजर नहीं आ रहे और अधिकांश जिले अगले दो दिनों तक कोल्ड डे के चपेट में रहेंगे. आने वाले दिनों में ठंड का सितम कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. अगले 24 से 48 घंटे के बीच पूरे प्रदेश में कुहासा का असर बढ़ सकता है ऐसे में मौसम विभाग ने कोहरे के समय लोगों से यातायात में सावधानी बरतने की अपील की है.

लोगों को ठंड से बचने की सलाह: मौसम विभाग की माने तो अगले 3 दिनों तक दिन के समय आसमान में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप के दर्शन नहीं होंगे ऐसे में मौसम विभाग ने दिन के समय भी ठंड से बचने के लिए लोगों को सलाह दी है. बताते चलें कि कोल्ड डे में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री से अधिक कम रहता है और न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री और उसके आसपास रहता है. इसके साथ ही दिन भर आसमान में धूप नहीं निकलता है और लोगों को कनकनी भरी ठंड का दिन भर एहसास होता है.

कई जगहों पर न्यूनतम तापमान: नए साल में भी राज्य की कई प्रमुख जगहों का तापमान ज्यादा से ज्यादा 10 डिग्री के आसपास ही रहा. गत एक जनवरी को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं गया का 7.3 डिग्री. यानी गया एक जनवरी को राज्य का सबसे ठंडा शहर था.

एक जनवरी का तापमान: इसी प्रकार एक जनवरी को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 10.2 डिग्री सेल्सियस, बाल्मीकि नगर का 11.0 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर का 11.21 डिग्री सेल्सियस, छपरा का 9.8 डिग्री सेल्सियस, फारबिसगंज का 9.0 डिग्री सेल्सियस, मोतिहारी का 9.0 डिग्री सेल्सियस, औरंगाबाद का 9.0 डिग्री सेल्सियस, खगड़िया का 9.3 डिग्री सेल्सियस, बांका का 8.7 डिग्री सेल्सियस और कटिहार का 10.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

दो जनवरी का तापमान: 2 जनवरी को पटना का न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस, गया का 10.8 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 11.3 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 11.6 डिग्री सेल्सियस, बाल्मीकि नगर का 12.0 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर का 12.9 डिग्री सेल्सियस, छपरा का 8.7 डिग्री सेल्सियस, सुपौल का 11.8 डिग्री सेल्सियस, फारबिसगंज का 9.2 डिग्री सेल्सियस और डेहरी का 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

तीन जनवरी का तापमान: 3 जनवरी को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस, गया का 11.2 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 12.3 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 12.7 डिग्री सेल्सियस, बाल्मीकि नगर का 12.0 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर का 12.5 डिग्री सेल्सियस, छपरा का 8.8 डिग्री सेल्सियस, सुपौल का 12.2 डिग्री सेल्सियस, फारबिसगंज का 8.2 डिग्री सेल्सियस, सबौर का 11.0 डिग्री सेल्सियस और मोतिहारी का 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

चार जनवरी का तापमान: 4 जनवरी को भी सर्दी का सितम जारी रहा. 4 जनवरी को पटना का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस, गया का 11.3 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 11.2 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 12.0 डिग्री सेल्सियस, बाल्मीकि नगर का 11.0 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर 11.6 डिग्री सेल्सियस, छपरा का 9.2 डिग्री सेल्सियस, फारबिसगंज का 7.2 डिग्री सेल्सियस, सबौर का 10.0 डिग्री सेल्सियस, डेहरी का 11.0 डिग्री सेल्सियस और मोतिहारी का 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिन का तापमान कम: फुलवारी स्थित भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम विशेषज्ञ आशीष कुमार बताते हैं इसके मुख्य कारण में दिन का तापमान पूरे राज्य में सामान्य से 3 से 4 डिग्री कम है. राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री कम था. यानी जितना तापमान होना चाहिए, उससे 8 डिग्री कम था. इसका कारण यह है कि जो फॉग बनता है, यह बना लेकिन यह लिफ्ट हो गया. आसमान में देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि बादल जैसे लगे हैं. दरअसल यह फॉग है. जो लिफ्ट हो गया है. उसके कारण धूप नहीं आ पा रही है. धूप हमारे वातावरण में इंटर नहीं कर पा रहा है. दूसरा जो वेस्टरली विंड जो चल रही है, वह ठंडी हवा है. ऊपर से धूप भी नहीं निकल रही है. इन सभी कारणों के मिल जाने से तापमान में इतनी गिरावट देखने को मिल रहा है.

"फिलहाल राज्य में 2 दिनों की कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे बने रहने की संभावना है. दिन का तापमान नॉर्मल से 4 या 5 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे चला जाएगा. इस कंडीशन को कोल्ड डे कंडीशन कहा जाता है. आज और कल इस तरह के कंडीशन राज्य में देखने को मिलेगा. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में फॉग भी देखने को मिलेगा. जब यह बादल हटेंगे तो तापमान में कुछ दिन बाद दो से 3 डिग्री तक गिरावट भी हो सकती है. अगले कुछ दिनों तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है."- आशीष कुमार, मौसम विशेषज्ञ

इलेक्ट्रिक सामानों की बिक्री बढ़ी: कड़ाके की सर्दी के कारण राज्य में इलेक्ट्रॉनिक गीजर, रूम हीटर, ब्लोअर की बिक्री में भी इजाफा हो गया है. सर्दी से बचने के लिए बड़े पैमाने पर लोग इसे खरीद रहे हैं. राजधानी के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक बाजार चांदनी मार्केट के दुकानदार गोविंद बताते हैं कि, कड़ाके की ठंड के कारण वैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान जिससे गर्मी मिलती है. उसकी बिक्री में इजाफा हुआ है. खरीदारों में हर तरह के लोग हैं, जो अलग-अलग अपनी अपनी पसंद की चीजों को खरीद रहे हैं.

"बिक्री बढ़ी है. ठंड बढ़ने के साथ मार्केट में कस्टमर आ रहे हैं. बाजार में कुछ नए प्रोडक्ट भी आए हैं. नया कार्बन हीटर आया है. उसमें रॉड लगा हुआ है जो ऑक्सीजन को कम बर्न करता है. हर तरह के कस्टमर आ रहे हैं. वैसे भी कस्टमर आ रहे हैं जो कम से कम मूल्य में समान खोज रहे हैं. ठंड बढ़ी है तो सेल बढ़ी है."- गोविंद सिंह, दुकानदार

विशेष ध्यान देने की जरूरत: डॉ प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ तौकीर कहते हैं, सर्दी हर साल आता है और इसी वक्त पर आता है. लेकिन हर साल हम लोग कुछ गलतियां करते हैं. घर की दीवार सुरक्षा देती है. अनावश्यक घर से न निकलें. ठंड से खुद को एक्सपोज न करें. ठंड का प्रकोप बच्चे और बूढ़े पर ज्यादा होता है. जो प्रॉपर कपड़े हैं, गर्म कपड़े वह पहनना और अच्छा खानपान का सेवन करना. हाई प्रोटीन डाइट खाना. यह चीजें आपको जो है इस ठंड से बचाएंगे. जो लोग दो-तीन लोग हैं, जो ठंड में ज्यादा परेशान होते हैं, जैसे अस्थमा के मरीज, सीओपीडी के मरीज और हाइपरटेंशन के मरीज. इन लोगों को दिक्कत होती है.

"इस ठंड में जो कोल्ड ब्रिज होता है. सांस की नली में जकड़न पैदा हो जाती हैं. उसकी वजह से उन लोगों को सांस की दिक्कत हो तो बढ़ जाती है. जिस डॉक्टर के सलाह से अभी तक इलाज करा रहे थे. नियमित उनका विजिट भी करें. जो दवाई चल रही है उनका रेगुलर करें और जो एडवाइज डॉक्टर का है अनारक्षित के ठंड का एक्सपोजर उसे बचे. जिनको सांस की बीमारी है, वह भी डॉक्टर के टच में रहे हैं उनसे मिलें. अननेसेसरी इन ठंड मे विजिट न करें. जो बुजुर्ग है वह अपने नियमित रूप से दवाओं का सेवन करें. कोई दिक्कत आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. आप रेगुलर जो इंडियन कल्चर है हमारा खाना खाने का रोटी, दाल, सब्जी, चावल जो हम घर में खाते हैं, वह खाएं. प्रोटीन का सेवन बढ़ा दें."- डॉ तौकीर, चिकित्सक

रूम के अंदर हीटर चलाने से थोड़ा बचें. रूम में हीटर जलने से ऑक्सीजन बंद हो जाता है. उसे रात भर जलाकर नहीं सोना है. इससे अनहोनी घटना हो जाती है. आग लगने से अनहोनी हो जाती है. इसे रेगुलर नहीं करना है. लोग अपने घरों के अंदर आग लगा लेते हैं. इससे कार्बन मोनोऑक्साइड निकलता है जो शरीर के लिए घातक होता है. यह बहुत ही खतरनाक होता है. अगर यह ज्यादा हो गया और हमारे शरीर में चला गया तो सही वक्त पर इलाज नहीं मिलने से यह घातक हो सकता है. मेरी सलाह यही है कि आप जितनी देर जगे हैं, उसे तापे. शरीर को गर्म करने का प्रयास कीजिए, लेकिन सोने से पहले उसे बंद करके प्रॉपर कपड़े पहन कर गर्म कपड़े में सो जाइए."- डॉ तौकीर, चिकित्सक

बिहार में ठंड का कहर

पटना: बिहार में कड़ाके की ठंड (Severe Cold In Bihar) पड़ रही है. आलम ऐसा है कि इस कड़कड़ाती ठंड से राहत मिलने का अभी कोई आसार फिलहाल नजर नहीं आ रहा है. मौसम विभाग ने गुरुवार को ही राज्य के 19 जिलों में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली, कटिहार, सीतामढ़ी समेत कई अन्य जिले कोल्ड यानी शीतलहर की चपेट में रहेगा. गुरुवार की सुबह राज्य के अधिकतर शहर कोहरे की चादर में लिपटे हुए नजर आए. कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: ठंड की चपेट में बिहार, पछुआ हवा के कारण बढ़ी कनकनी

कनकनी भरी ठंड का अहसास: मौसम विभाग की माने तो पूरे प्रदेश में अधिक दबाव का क्षेत्र बना हुआ है और उत्तर-पश्चिमी हवा का प्रवाह सतह से 0.9 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है. इन मौसमी कारकों के प्रभाव से कनकनी भरी ठंड का अहसास बढ़ गया है. बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान फारबिसगंज में 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तो वही प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. हालांकि दिनभर प्रदेश में धूप नहीं निकलने से अधिकांश जिलों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस का ही फर्क रह गया है.

प्रदेश में सतह पर हवा का कम है प्रवाह: राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. बीते 24 घंटे में सर्वाधिक अधिकतम तापमान रोहतास में 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वही पूरे प्रदेश में औसत अधिकतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है. प्रदेश में दिन के समय सबसे कम तापमान समस्तीपुर में 11.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में सतह पर हवा का प्रवाह कम है और आद्रता की मात्रा 90% से अधिक है ऐसे में पूरे प्रदेश में घना से अत्यधिक घना कोहरा छाया रह रहा है और यह स्थिति आने वाले कुछ दिनों तक बनी रहेगी.

48 घंटे तक नहीं खुलेगी धूप: मौसम विभाग की माने तो अगले 48 घंटे तक प्रदेश में धूप खिलने के आसार नजर नहीं आ रहे और अधिकांश जिले अगले दो दिनों तक कोल्ड डे के चपेट में रहेंगे. आने वाले दिनों में ठंड का सितम कम होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. अगले 24 से 48 घंटे के बीच पूरे प्रदेश में कुहासा का असर बढ़ सकता है ऐसे में मौसम विभाग ने कोहरे के समय लोगों से यातायात में सावधानी बरतने की अपील की है.

लोगों को ठंड से बचने की सलाह: मौसम विभाग की माने तो अगले 3 दिनों तक दिन के समय आसमान में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप के दर्शन नहीं होंगे ऐसे में मौसम विभाग ने दिन के समय भी ठंड से बचने के लिए लोगों को सलाह दी है. बताते चलें कि कोल्ड डे में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री से अधिक कम रहता है और न्यूनतम तापमान भी 10 डिग्री और उसके आसपास रहता है. इसके साथ ही दिन भर आसमान में धूप नहीं निकलता है और लोगों को कनकनी भरी ठंड का दिन भर एहसास होता है.

कई जगहों पर न्यूनतम तापमान: नए साल में भी राज्य की कई प्रमुख जगहों का तापमान ज्यादा से ज्यादा 10 डिग्री के आसपास ही रहा. गत एक जनवरी को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं गया का 7.3 डिग्री. यानी गया एक जनवरी को राज्य का सबसे ठंडा शहर था.

एक जनवरी का तापमान: इसी प्रकार एक जनवरी को भागलपुर का न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 10.2 डिग्री सेल्सियस, बाल्मीकि नगर का 11.0 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर का 11.21 डिग्री सेल्सियस, छपरा का 9.8 डिग्री सेल्सियस, फारबिसगंज का 9.0 डिग्री सेल्सियस, मोतिहारी का 9.0 डिग्री सेल्सियस, औरंगाबाद का 9.0 डिग्री सेल्सियस, खगड़िया का 9.3 डिग्री सेल्सियस, बांका का 8.7 डिग्री सेल्सियस और कटिहार का 10.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

दो जनवरी का तापमान: 2 जनवरी को पटना का न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेल्सियस, गया का 10.8 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 11.3 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 11.6 डिग्री सेल्सियस, बाल्मीकि नगर का 12.0 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर का 12.9 डिग्री सेल्सियस, छपरा का 8.7 डिग्री सेल्सियस, सुपौल का 11.8 डिग्री सेल्सियस, फारबिसगंज का 9.2 डिग्री सेल्सियस और डेहरी का 12.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

तीन जनवरी का तापमान: 3 जनवरी को राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस, गया का 11.2 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 12.3 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 12.7 डिग्री सेल्सियस, बाल्मीकि नगर का 12.0 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर का 12.5 डिग्री सेल्सियस, छपरा का 8.8 डिग्री सेल्सियस, सुपौल का 12.2 डिग्री सेल्सियस, फारबिसगंज का 8.2 डिग्री सेल्सियस, सबौर का 11.0 डिग्री सेल्सियस और मोतिहारी का 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

चार जनवरी का तापमान: 4 जनवरी को भी सर्दी का सितम जारी रहा. 4 जनवरी को पटना का न्यूनतम तापमान 11.2 डिग्री सेल्सियस, गया का 11.3 डिग्री सेल्सियस, भागलपुर का 11.2 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 12.0 डिग्री सेल्सियस, बाल्मीकि नगर का 11.0 डिग्री सेल्सियस, मुजफ्फरपुर 11.6 डिग्री सेल्सियस, छपरा का 9.2 डिग्री सेल्सियस, फारबिसगंज का 7.2 डिग्री सेल्सियस, सबौर का 10.0 डिग्री सेल्सियस, डेहरी का 11.0 डिग्री सेल्सियस और मोतिहारी का 10.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

दिन का तापमान कम: फुलवारी स्थित भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम विशेषज्ञ आशीष कुमार बताते हैं इसके मुख्य कारण में दिन का तापमान पूरे राज्य में सामान्य से 3 से 4 डिग्री कम है. राजधानी में अधिकतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री कम था. यानी जितना तापमान होना चाहिए, उससे 8 डिग्री कम था. इसका कारण यह है कि जो फॉग बनता है, यह बना लेकिन यह लिफ्ट हो गया. आसमान में देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि बादल जैसे लगे हैं. दरअसल यह फॉग है. जो लिफ्ट हो गया है. उसके कारण धूप नहीं आ पा रही है. धूप हमारे वातावरण में इंटर नहीं कर पा रहा है. दूसरा जो वेस्टरली विंड जो चल रही है, वह ठंडी हवा है. ऊपर से धूप भी नहीं निकल रही है. इन सभी कारणों के मिल जाने से तापमान में इतनी गिरावट देखने को मिल रहा है.

"फिलहाल राज्य में 2 दिनों की कोल्ड डे की चेतावनी जारी की गई है. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे बने रहने की संभावना है. दिन का तापमान नॉर्मल से 4 या 5 डिग्री कम है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के नीचे चला जाएगा. इस कंडीशन को कोल्ड डे कंडीशन कहा जाता है. आज और कल इस तरह के कंडीशन राज्य में देखने को मिलेगा. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में फॉग भी देखने को मिलेगा. जब यह बादल हटेंगे तो तापमान में कुछ दिन बाद दो से 3 डिग्री तक गिरावट भी हो सकती है. अगले कुछ दिनों तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है."- आशीष कुमार, मौसम विशेषज्ञ

इलेक्ट्रिक सामानों की बिक्री बढ़ी: कड़ाके की सर्दी के कारण राज्य में इलेक्ट्रॉनिक गीजर, रूम हीटर, ब्लोअर की बिक्री में भी इजाफा हो गया है. सर्दी से बचने के लिए बड़े पैमाने पर लोग इसे खरीद रहे हैं. राजधानी के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक बाजार चांदनी मार्केट के दुकानदार गोविंद बताते हैं कि, कड़ाके की ठंड के कारण वैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान जिससे गर्मी मिलती है. उसकी बिक्री में इजाफा हुआ है. खरीदारों में हर तरह के लोग हैं, जो अलग-अलग अपनी अपनी पसंद की चीजों को खरीद रहे हैं.

"बिक्री बढ़ी है. ठंड बढ़ने के साथ मार्केट में कस्टमर आ रहे हैं. बाजार में कुछ नए प्रोडक्ट भी आए हैं. नया कार्बन हीटर आया है. उसमें रॉड लगा हुआ है जो ऑक्सीजन को कम बर्न करता है. हर तरह के कस्टमर आ रहे हैं. वैसे भी कस्टमर आ रहे हैं जो कम से कम मूल्य में समान खोज रहे हैं. ठंड बढ़ी है तो सेल बढ़ी है."- गोविंद सिंह, दुकानदार

विशेष ध्यान देने की जरूरत: डॉ प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ तौकीर कहते हैं, सर्दी हर साल आता है और इसी वक्त पर आता है. लेकिन हर साल हम लोग कुछ गलतियां करते हैं. घर की दीवार सुरक्षा देती है. अनावश्यक घर से न निकलें. ठंड से खुद को एक्सपोज न करें. ठंड का प्रकोप बच्चे और बूढ़े पर ज्यादा होता है. जो प्रॉपर कपड़े हैं, गर्म कपड़े वह पहनना और अच्छा खानपान का सेवन करना. हाई प्रोटीन डाइट खाना. यह चीजें आपको जो है इस ठंड से बचाएंगे. जो लोग दो-तीन लोग हैं, जो ठंड में ज्यादा परेशान होते हैं, जैसे अस्थमा के मरीज, सीओपीडी के मरीज और हाइपरटेंशन के मरीज. इन लोगों को दिक्कत होती है.

"इस ठंड में जो कोल्ड ब्रिज होता है. सांस की नली में जकड़न पैदा हो जाती हैं. उसकी वजह से उन लोगों को सांस की दिक्कत हो तो बढ़ जाती है. जिस डॉक्टर के सलाह से अभी तक इलाज करा रहे थे. नियमित उनका विजिट भी करें. जो दवाई चल रही है उनका रेगुलर करें और जो एडवाइज डॉक्टर का है अनारक्षित के ठंड का एक्सपोजर उसे बचे. जिनको सांस की बीमारी है, वह भी डॉक्टर के टच में रहे हैं उनसे मिलें. अननेसेसरी इन ठंड मे विजिट न करें. जो बुजुर्ग है वह अपने नियमित रूप से दवाओं का सेवन करें. कोई दिक्कत आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें. आप रेगुलर जो इंडियन कल्चर है हमारा खाना खाने का रोटी, दाल, सब्जी, चावल जो हम घर में खाते हैं, वह खाएं. प्रोटीन का सेवन बढ़ा दें."- डॉ तौकीर, चिकित्सक

रूम के अंदर हीटर चलाने से थोड़ा बचें. रूम में हीटर जलने से ऑक्सीजन बंद हो जाता है. उसे रात भर जलाकर नहीं सोना है. इससे अनहोनी घटना हो जाती है. आग लगने से अनहोनी हो जाती है. इसे रेगुलर नहीं करना है. लोग अपने घरों के अंदर आग लगा लेते हैं. इससे कार्बन मोनोऑक्साइड निकलता है जो शरीर के लिए घातक होता है. यह बहुत ही खतरनाक होता है. अगर यह ज्यादा हो गया और हमारे शरीर में चला गया तो सही वक्त पर इलाज नहीं मिलने से यह घातक हो सकता है. मेरी सलाह यही है कि आप जितनी देर जगे हैं, उसे तापे. शरीर को गर्म करने का प्रयास कीजिए, लेकिन सोने से पहले उसे बंद करके प्रॉपर कपड़े पहन कर गर्म कपड़े में सो जाइए."- डॉ तौकीर, चिकित्सक

Last Updated : Jan 6, 2023, 9:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.