ETV Bharat / state

बिहार में टीकाकरण को लेकर कोल्ड चेन तैयार, कोरोना वैक्सीन का इंतजार - corona vaccine

जानकारी के अनुसार पहले चरण में तकरीबन 5 लाख स्वास्थ्य कर्मी को कोरोना वायरस का वैक्सीन दिया जाएगा. इसमें राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, कंपाउंडर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी और निजी अस्पतालों के डॉक्टर एवं कर्मी शामिल हैं.

corona vaccine in bihar
corona vaccine in bihar
author img

By

Published : Dec 7, 2020, 12:33 PM IST

पटना: कोरोना महामारी के वैक्सीन को लेकर बिहार स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी कर चुका है. संक्रमण से बचाव हेतु पहले चरण के टीकाकरण को लेकर कोल्ड चेन भी तैयार हो गया है. स्वास्थ विभाग पहले चरण में केंद्र से मिलने वाले कोरोना वायरस के वैक्सीन को कोल्ड स्टोरेज में एकत्र करने और उसे जिलों तक पहुंचाने को लेकर तैयार है.

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार ने बताया कि पहले चरण के कोरोना वायरस के टीकाकरण को लेकर विभाग में उपलब्ध संसाधन पर्याप्त हैं. स्वास्थ्य समिति के तहत पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में तीन मंजिले भवन में कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था है. यहां पहले से ही विभिन्न टीकाकरण अभियान के तहत अलग-अलग रोगों के व्यक्ति रखे जाते रहे हैं. इस कोल्ड स्टोरेज की क्षमता 6 लाख वैक्सीन को एक बार में रखने की है.

मनोज कुमार,  अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग
मनोज कुमार, अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा पहले वैक्सीन
जानकारी के अनुसार पहले चरण में तकरीबन 5 लाख स्वास्थ्य कर्मी को कोरोना वायरस का वैक्सीन दिया जाएगा. इसमें राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, कंपाउंडर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी और निजी अस्पतालों के डॉक्टर एवं कर्मी शामिल हैं.

कोरोना वैक्सीन का इंतजार
बिहार सरकार केंद्र सरकार की ओर से कोरोना के वैक्सीन और उसके वितरण के दिशा निर्देश का इंतजार कर रही है. गौरतलब है कि वैक्सीन के वितरण और टीकाकरण को लेकर केंद्र के गाइडलाइन का पालन राज्यो को करना है.

पटना: कोरोना महामारी के वैक्सीन को लेकर बिहार स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी कर चुका है. संक्रमण से बचाव हेतु पहले चरण के टीकाकरण को लेकर कोल्ड चेन भी तैयार हो गया है. स्वास्थ विभाग पहले चरण में केंद्र से मिलने वाले कोरोना वायरस के वैक्सीन को कोल्ड स्टोरेज में एकत्र करने और उसे जिलों तक पहुंचाने को लेकर तैयार है.

स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार ने बताया कि पहले चरण के कोरोना वायरस के टीकाकरण को लेकर विभाग में उपलब्ध संसाधन पर्याप्त हैं. स्वास्थ्य समिति के तहत पटना स्थित नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल परिसर में तीन मंजिले भवन में कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था है. यहां पहले से ही विभिन्न टीकाकरण अभियान के तहत अलग-अलग रोगों के व्यक्ति रखे जाते रहे हैं. इस कोल्ड स्टोरेज की क्षमता 6 लाख वैक्सीन को एक बार में रखने की है.

मनोज कुमार,  अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग
मनोज कुमार, अपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य कर्मियों को दिया जाएगा पहले वैक्सीन
जानकारी के अनुसार पहले चरण में तकरीबन 5 लाख स्वास्थ्य कर्मी को कोरोना वायरस का वैक्सीन दिया जाएगा. इसमें राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, कंपाउंडर सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी और निजी अस्पतालों के डॉक्टर एवं कर्मी शामिल हैं.

कोरोना वैक्सीन का इंतजार
बिहार सरकार केंद्र सरकार की ओर से कोरोना के वैक्सीन और उसके वितरण के दिशा निर्देश का इंतजार कर रही है. गौरतलब है कि वैक्सीन के वितरण और टीकाकरण को लेकर केंद्र के गाइडलाइन का पालन राज्यो को करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.