पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद दो मंत्रियों को विवादों के कारण पद छोड़ना पड़ा था. पहले से भी कुछ पद खाली (Minister post vacant in Bihar) पड़े हैं. मंत्रिमंडल विस्तार की लगातार चर्चा होती रही है. अब मुख्यमंत्री ने भी कह दिया है कि बहुत ज्यादा पद खाली नहीं है, कुछ लोगों को हटना पड़ा है. एक दो लोग और मंत्री बनाए जाएंगे. बता दें कि बिहार में फिलहाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ 31 मंत्री हैं. 36 मंत्री तक बनाए जा सकते हैं. ऐसे में पांच मंत्री और बनाए जाने की गुंजाइश है.
इसे भी पढ़ेंः Tejashwi Yadav : क्या होगा नीतीश मंत्रीमंडल विस्तार का फॉर्मूला? पटना लौटे तेजस्वी यादव ने बताया
दो मंत्री पद की मांगः विवादों के कारण कार्तिकेय सिंह को पहले इस्तीफा देना पड़ा. फिर कृषि मंत्री सुधाकर सिंह को भी पद छोड़ना पड़ा. दोनों पद अब तक खाली है. लेकिन पिछले दिनों तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के बयान के कारण मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर संशय की स्थिति पैदा हो गई थी. तेजस्वी यादव ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार की जरूरत नहीं है तो वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि तेजस्वी यादव फैसला लेंगे. दूसरी तरफ कांग्रेस की तरफ से दो मंत्री पद की मांग हो रही है.
कहीं कोई समस्या नहीं: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को साफ कर दिया है कि कहीं कोई समस्या नहीं है. बातचीत कर मंत्रिमंडल विस्तार कर लिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस बार सबसे ज्यादा मंत्री बनाए गए हैं, पहले तो इतने मंत्री बनाए भी नहीं जाते थे. मीडिया के सवाल पर जब मुख्यमंत्री जवाब दे रहे थे तो उनके बगल में ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी खड़े थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना जिला में समीक्षा बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राजनीतिक सवालों पर कहा कि आज इन सब सवालों का जवाब नहीं देंगे.
"कहीं कोई समस्या नहीं है. बातचीत कर मंत्रिमंडल विस्तार कर लिया जाएगा. इस बार सबसे ज्यादा मंत्री बनाए गए हैं, पहले तो इतने मंत्री बनाए भी नहीं जाते थे- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री