पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी पहुंचे. जहां उन्होंने चित्रगुप्त भगवान की पूजा की अर्चना की. सीएम ने पूरी श्रद्धा के साथ पूजा की पूरी प्रक्रिया संपन्न की. इस दौरान मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ इक्कट्ठा हो गई.
सांसद आरके सिन्हा भी थे मौजूद
इस मौके पर नीतीश कुमार के साथ राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा व विधान पार्षद रणवीर नंदन भी मौजूद थे. गर्दनीबाग ठाकुरबारी में चित्रगुप्त पूजा समिति द्वारा चित्रगुप्त पूजा का आयोजन होता है. आज के दिन लोग मुख्य रूप से चित्रगुप्त भगवान की पूजा करते हैं.
सीएम ने दी लोगों को बधाई
बता दें कि हर साल चित्रगुप्त पूजा के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गर्दनीबाग ठाकुरबारी में ही आकर पूजा अर्चना करते हैं. मुख्यमंत्री ने पूजा-अर्चना करने के बाद लोगों को चित्रगुप्त पूजा की बधाई दी. इस दौरान सीएम काफी प्रसन्न मुद्रा में नजर आए.