ETV Bharat / state

सीता नवमी पर CM नीतीश ने दी मैथिली में बधाई, कहा- 'मां जानकी सभक कल्याण करथि, यैह कामना अछि' - CM Nitish Kumar

सीता नवमी के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी है. सीएम ने हिंदी और मौथिली में अलग-अलग ट्वीट कर लोगों को बधाई दी है. पढ़ें पूरी खबर.

आज सीता नवमी
आज सीता नवमी
author img

By

Published : May 10, 2022, 10:30 AM IST

Updated : May 10, 2022, 11:15 AM IST

पटना: आज सीता नवमी (Sita Navami 2022) है. इस बार सीता नवमी 10 मई यानी आज मनाई जा रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. सीएम ने हिंदी और मैथिली में ट्वीट कर बधाई दी है. मैथिली भाषा में किए अपने ट्वीट में सीएम ने लिखा है, 'मिथिलाक धिया, जनकनंदिनी, माता सीताक प्राकट्योत्सव पर्व जानकी नवमीक पावन अवसर पर अहाँ सभकेँ हार्दिक बधाइ आ शुभकामना. शक्ति, सेवा, समर्पण आ मर्यादासँ भरल माता सीताक जीवन संपूर्ण मानव जातिक लेल प्रेरणा स्रोत अछि. मां जानकी सभक कल्याण करथि, यैह कामना अछि.'

ये भी पढ़ें-Ram Navami 2022: वनवास के दौरान यहां पधारे थे श्रीराम

सीएम नीतीश ने सीता नवमी की दी बधाई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीता नवमी के मौके पर हिंदी में ट्वीट कर लोगों को बधाई दी है. सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'जनकनंदिनी माता सीता के जन्मोत्सव ‘जानकी नवमी‘ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. माता सीता की जीवन-गाथा से हमें त्याग, सेवा, संयम, प्रेम आदि जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है. मां जानकी सबका कल्याण करें, यही कामना है.'

कब मनाई जाती है सीता नवमी: सीता नवमी प्रत्येक वर्ष वैषाख महीने के शुक्ल पक्ष के नवमी तिथि को मनाई जाती है. सीता नवमी को जानकी जयंती के नाम से भी जाना जाता है. सीता नवमी का महत्व भी राम नवमी के बराबर ही माना गया है. आज के दिन माता सीता की विधिवत पूजा करने से घर में सुख शांति का वास होता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: आज सीता नवमी (Sita Navami 2022) है. इस बार सीता नवमी 10 मई यानी आज मनाई जा रही है. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी देश और प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है. सीएम ने हिंदी और मैथिली में ट्वीट कर बधाई दी है. मैथिली भाषा में किए अपने ट्वीट में सीएम ने लिखा है, 'मिथिलाक धिया, जनकनंदिनी, माता सीताक प्राकट्योत्सव पर्व जानकी नवमीक पावन अवसर पर अहाँ सभकेँ हार्दिक बधाइ आ शुभकामना. शक्ति, सेवा, समर्पण आ मर्यादासँ भरल माता सीताक जीवन संपूर्ण मानव जातिक लेल प्रेरणा स्रोत अछि. मां जानकी सभक कल्याण करथि, यैह कामना अछि.'

ये भी पढ़ें-Ram Navami 2022: वनवास के दौरान यहां पधारे थे श्रीराम

सीएम नीतीश ने सीता नवमी की दी बधाई: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीता नवमी के मौके पर हिंदी में ट्वीट कर लोगों को बधाई दी है. सीएम ने अपने ट्वीट में लिखा है कि 'जनकनंदिनी माता सीता के जन्मोत्सव ‘जानकी नवमी‘ के अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. माता सीता की जीवन-गाथा से हमें त्याग, सेवा, संयम, प्रेम आदि जैसे गुणों को अपनाने की प्रेरणा मिलती है. मां जानकी सबका कल्याण करें, यही कामना है.'

कब मनाई जाती है सीता नवमी: सीता नवमी प्रत्येक वर्ष वैषाख महीने के शुक्ल पक्ष के नवमी तिथि को मनाई जाती है. सीता नवमी को जानकी जयंती के नाम से भी जाना जाता है. सीता नवमी का महत्व भी राम नवमी के बराबर ही माना गया है. आज के दिन माता सीता की विधिवत पूजा करने से घर में सुख शांति का वास होता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : May 10, 2022, 11:15 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.