ETV Bharat / state

दिल्ली में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे CM नीतीश

सूत्रों के मुताबिक सीएम नीतीश कुमार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे. हालांकि इसकी पुष्टि पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री सचिवालय के तरफ से नहीं की गई है

नीतीश कुमार
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 10:14 AM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए. जहां वो बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. साथ ही 23 अक्टूबर को दिल्ली जेडीयू कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. उम्मीद है कि नीतीश कुमार पीएम मोदी से बिहार की कई योजनाओं के सिलसिले में मुलाकात करेंगे. वहीं, अमित शाह से भी नीतीश कुमार 2020 विधानसभा चुनाव के कई मुद्दों को लेकर मुलाकात कर सकते हैं.

patna
सीएम नीतीश का काफिला

पिछले दिनों रद्द हो गया था दौरा
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे. हालांकि इसकी पुष्टि पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री सचिवालय के तरफ से नहीं की गई है. मुख्यमंत्री का पिछले दिनों भी दिल्ली जाने का कार्यक्रम बना था. लेकिन अचानक उसे रद्द कर दिया गया था. पार्टी की ओर से यह बताया गया कि प्रधानमंत्री के विदेश दौरें के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो सकती है, इसलिए मुख्यमंत्री नहीं जा रहे हैं.

प्रशिक्षण शिविर को भी मुख्यमंत्री करेंगे संबोधित
वहीं, दिल्ली में 23 अक्टूबर को जेडीयू के प्रशिक्षण शिविर को भी मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे. इसमें दिल्ली के पार्टी के सक्रिय सदस्य और राज्य परिषद के सदस्य भाग लेंगे. शिविर की अध्यक्षता दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय करेंगे. दिल्ली के बदरपुर में इसका आयोजन किया गया है. इसके अलावा सीएम बिहार में बाढ़ और सुखाड़ से नुकसान की भरपाई के लिए भी केंद्र से पर्याप्त राशि की मांग कर सकते हैं.

दिल्ली रवाना होते सीएम नीतीश कुमार

चेकअप भी करवा सकते हैं नीतीश कुमार
साथ ही ये भी खबर है कि नीतीश कुमार अपना चेकअप भी करवा सकते हैं. पिछली बार भी मुख्यमंत्री चेकअप के लिए दिल्ली जाने वाले थे और एम्स में समय भी लिया गया था. लेकिन दिल्ली नहीं जाने के कारण चेकअप भी नहीं हुआ. ऐसे में इस बार अपना चेकअप भी करा सकते हैं.

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार शाम दिल्ली के लिए रवाना हो गए. जहां वो बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे. साथ ही 23 अक्टूबर को दिल्ली जेडीयू कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी भाग लेंगे. उम्मीद है कि नीतीश कुमार पीएम मोदी से बिहार की कई योजनाओं के सिलसिले में मुलाकात करेंगे. वहीं, अमित शाह से भी नीतीश कुमार 2020 विधानसभा चुनाव के कई मुद्दों को लेकर मुलाकात कर सकते हैं.

patna
सीएम नीतीश का काफिला

पिछले दिनों रद्द हो गया था दौरा
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे. हालांकि इसकी पुष्टि पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री सचिवालय के तरफ से नहीं की गई है. मुख्यमंत्री का पिछले दिनों भी दिल्ली जाने का कार्यक्रम बना था. लेकिन अचानक उसे रद्द कर दिया गया था. पार्टी की ओर से यह बताया गया कि प्रधानमंत्री के विदेश दौरें के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो सकती है, इसलिए मुख्यमंत्री नहीं जा रहे हैं.

प्रशिक्षण शिविर को भी मुख्यमंत्री करेंगे संबोधित
वहीं, दिल्ली में 23 अक्टूबर को जेडीयू के प्रशिक्षण शिविर को भी मुख्यमंत्री संबोधित करेंगे. इसमें दिल्ली के पार्टी के सक्रिय सदस्य और राज्य परिषद के सदस्य भाग लेंगे. शिविर की अध्यक्षता दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय करेंगे. दिल्ली के बदरपुर में इसका आयोजन किया गया है. इसके अलावा सीएम बिहार में बाढ़ और सुखाड़ से नुकसान की भरपाई के लिए भी केंद्र से पर्याप्त राशि की मांग कर सकते हैं.

दिल्ली रवाना होते सीएम नीतीश कुमार

चेकअप भी करवा सकते हैं नीतीश कुमार
साथ ही ये भी खबर है कि नीतीश कुमार अपना चेकअप भी करवा सकते हैं. पिछली बार भी मुख्यमंत्री चेकअप के लिए दिल्ली जाने वाले थे और एम्स में समय भी लिया गया था. लेकिन दिल्ली नहीं जाने के कारण चेकअप भी नहीं हुआ. ऐसे में इस बार अपना चेकअप भी करा सकते हैं.

Intro:पटना-- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक सोमवार शाम दिल्ली चले गए । पार्टी नेताओं ने कहा कि 23 अक्टूबर को दिल्ली कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने गए हैं। नीतीश बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। पिछले दिनों भी दिल्ली का कार्यक्रम था लेकिन प्रधानमंत्री के विदेश दौरे के कारण मुख्यमंत्री ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया था। ऐसे में इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात हो सकती है।


Body: दिल्ली जदयू का 23 अक्टूबर को प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है इसमें दिल्ली के पार्टी के सक्रिय सदस्य और राज्य परिषद के सदस्य भाग लेगे । शिविर की अध्यक्षता दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष दयानंद राय करेंगे दिल्ली के बदरपुर में इसका आयोजन किया गया है और इस शिविर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संबोधित करेंगे। लेकिन इसके अलावा नीतीश बीजेपी के वरिष्ठ नेता से भी मुलाकात करेंगे और समय मिला तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से भी मुलाकात हो सकती है हालांकि इसकी पुष्टि पार्टी के नेता एवं मुख्यमंत्री सचिवालय के तरफ से नहीं की गई है। मुख्यमंत्री का पिछले दिनों भी दिल्ली जाने का कार्यक्रम बना था लेकिन अचानक उसे रद्द कर दिया गया था और पार्टी सूत्रों की ओर से यह बताया गया कि प्रधानमंत्री के विदेश दौरे के कारण उनसे मुलाकात नहीं हो सकती है इसलिए मुख्यमंत्री नहीं जा रहे हैं । ऐसे में इस बार उम्मीद लगाई जा रही है कि प्रधानमंत्री से बिहार की कई योजनाओं को लेकर मुलाकात हो सकती है। वही अमित शाह से भी नीतीश 2020 विधानसभा चुनाव कई मुद्दों को लेकर मुलाकात कर सकते हैं। बिहार में जो बाढ़ और सुखाड़ के साथ जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हुई उससे बड़ा नुकसान हुआ है तो इस नुकसान की भरपाई के लिए भी केंद्र से पर्याप्त राशि की मांग कर सकते हैं।


Conclusion:साथ ही नीतीश कुमार अपना चेकअप भी करवा सकते हैं पिछली बार भी मुख्यमंत्री चेकअप के लिए दिल्ली जाने वाले थे और एम्स में समय भी लिया गया था लेकिन दिल्ली नहीं जाने के कारण चेकअप भी नहीं हुआ ऐसे में इस बार अपना चेकअप भी करा सकते हैं।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.