पटनाः उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में आज पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक हो रही है और इस बैठक में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल होंगे. बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद में बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल शामिल है. उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक क्षेत्रीय परिषद के उपाध्यक्ष और मेजबान हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी बैठक में शामिल होंगे.
दर्जनों मुद्दों पर होगी चर्चा
मुख्यमंत्रियों के साथ संबंधित राज्य के कैबिनेट मंत्री, मुख्य सचिव और वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में रहेंगे. केंद्र सरकार के सचिव, अपर सचिव और कई वरिष्ठ अधिकारी भी इस बैठक में भाग लेंगे. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की पिछली बैठक 1 अक्टूबर, 2018 को कोलकाता में आयोजित की गई थी. इस पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में चार दर्जन मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा. इन मुद्दों में मुख्य रूप से परस्पर अंतर राज्य जल मुद्दे, बिजली लाइनें, कोयले की खानों और उनके परिचालन पर रॉयल्टी, रेल परियोजनाओं की भूमि और वन मंजूरी, जघन्य अपराधों की जांच, देश की सीमाओं के रास्ते मवेशियों की तस्करी, दूरदराज के क्षेत्रों में दूरसंचार और बैंकिंग बुनियादी ढांचे की कमी, पेट्रोलियम परियोजनाएं, केंद्रीयकृत रूप से एकत्र राजस्व में हिस्सेदारी प्रमुख है.
राज्यों के बीच अड़चनों को दूर करने का बड़ा मंच
राज्य पुनर्गठन अधिनियम 1956 की धारा 15-22 के तहत वर्ष 1957 में पांच क्षेत्रीय परिषदों की स्थापना की गई थी. केंद्रीय गृह मंत्री इन पांचों क्षेत्रीय परिषदों के अध्यक्ष और मेजबान राज्य का मुख्यमंत्री इसका उपाध्यक्ष होता है. जिसे हर साल बारी-बारी से रोटेशन के माध्यम से चुना जाता है. प्रत्येक राज्य के दो और मंत्रियों को राज्यपाल की ओर से सदस्य के रूप में नामित किया जाता है. पूर्वी क्षेत्रीय परिषद संबंधित राज्यों के बीच विवादों और अड़चनों को सुलझाने के लिए एक बड़ा मंच है. ऐसे में ये बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है.