पटना: कोरोना काल में सीएम नीतीश कुमार ने 6 कम्युनिटी किचन सेंटर बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय, गोलघर, पटना उच्च विद्यालय गर्दनीबाग, सैदपुर नहर रैन बसेरा, एनएमसीएच अगमकुआं, राजकीय उच्च विद्यालय मंगल तालाब, पटना सिटी और कॉलेज ऑफ कॉमर्स राजेन्द्र नगर का वर्चुअल टूर के माध्यम से वहां चलायी जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
ये भी पढ़ें- बिहार में 24 घंटे में मिले 6286 नए कोरोना केस, 111 की मौत
सीएम ने लाभुकों से की बातचीत
मुख्यमंत्री ने सभी सेंटरों पर भोजन कर रहे कई लोगों से बातचीत की. उन्होंने लाभुकों से पूछा कि आप कब से यहां भोजन कर रहे हैं, भोजन कितने टाइम करते हैं, खाने में
क्या-क्या चीजें मिलती हैं, घर के कितने लोग यहां खाना खाते हैं, किसी प्रकार की कोई दिक्कत तो नहीं है.
''सेंटर पर पेयजल, साफ-सफाई के साथ-साथ हमेशा सेनिटाइजेशन कराते रहें. सेंटर पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन ठीक ढंग से कराएं. सेंटर पर भोजन करने वालों के अलावा कोई बाहरी लोग वहां नहीं आए और अनावश्यक भीड़ नहीं लगाएं. सभी लोगों को कोरोना के प्रति सचेत रहना है. सभी लोग अपनी जिम्मेवारी का सेंटर पर बेहतर निर्वहन करते रहें, ताकि किसी को कोई असुविधा न हो''- नीतीश कुमार, सीएम
ये भी पढ़ें-EXCLUSIVE: बोले स्वास्थ्य मंत्री- बीमारी से निपटने में बिहार सक्षम, महामारी से जंग की बड़ी तैयारी जारी
सीएम ने ली व्यवस्था की विस्तृत जानकारी
वर्चुअल निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने सेंटरों पर की जा रही व्यवस्था की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने किचन की व्यवस्था, भोजन बनायी जाने वाली सामग्रियों, भंडार कक्ष, खाने के दौरान बैठने की व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, खाने वाले लोगों की संख्या के बारे में जानकारी ली. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री रेणु देवी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के साथ सभी आला अधिकारी जुड़े थे.