पटनाः बिहार में जातिगत जनगणना के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish statement on caste census) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमलोग इसे लेकर एकमत हैं. हम चाहते हैं कि कुछ भी घोषणा करने से पहले एक बार साथ बैठकर बातचीत की जाए और फिर अच्छे से इसे पूरा किया जाए.
इसे भी पढ़ें- चारा घोटाला: लालू की सजा पर बोले CM नीतीश- 'केस करने वाले आज उन्हीं के साथ हैं, मैं ना तब था.. ना अब हूं'
"पांच राज्यों में चुनावों के बाद जातिगत जनगणना होने की पूरी संभावना है. हम लोग एक मत में हैं. निश्चित रूप से राज्य सरकार यह करना चाहती है. हमने इसको लेकर पूरी रणनीति बनाई है. अगर एक बार जातिगत जनगणना हो जाएगी तो विकास कार्य करने में आसानी होगी."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
इसे भी पढ़ें- लालू को 5 साल की सजा: तेजस्वी बोले- 'ये कोई अंतिम फैसला नहीं, खटखटाएंगे हाईकोर्ट का दरवाजा'
उन्होंने कहा कि कोई चीज ऐलान करने से पहले हम चाहते हैं कि एक साथ बैठकर सभी लोगों के आईडिया पर विचार किया जाए. सभी लोगों की राय और सहमति लेकर हम इसे करना चाहते हैं. सीएम ने कहा कि दूसरे राज्य में यह (जातीय जनगणना) कैसे हुआ, इसपर नहीं जाइए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब वे संसद पहली बार गए और इसके बारे में जाने, तभी से इसके पक्ष में रहे. एक बार इसके हो जाने से सभी लोगों का विकास हो पाएगा. जातिगत जनगणना से सभी लोगों के उत्थान के लिए काम हो सकेगा.
देशस्तर पर नहीं हो रहा है तो कोई बात नहीं, लेकिन हम लोग तो अपने स्तर से राज्य में कर ही देंगे. सीएम ने कहा साफ तौर पर कहा कि इसे कराने में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी. अभी हाउस भी चल रहा है और कई राज्यों में चुनाव भी. इसे हो जाने के बाद हम इसे फुलप्रूफ तैयारी के साथ करेंगे.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP