ETV Bharat / state

CM नीतीश ने की जल जीवन हरियाली अभियान के प्रगति की समीक्षा, दिए कई निर्देश - CM नीतीश ने की समीक्षा बैठक

जल जीवन हरियाली अभियान के प्रगति की समीक्षा बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि सभी सरकारी स्कूलों, कार्यालयों संगठनों और संस्थाओं में महीने में 1 दिन केवल 1 घंटे के लिए पर्यावरण पर संवाद कार्यक्रम आयोजित कराने पर विचार करें.

CM नीतीश ने की समीक्षा बैठक
CM नीतीश ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 10:43 PM IST

पटना: शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली अभियान की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. ये बैठक मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग पर हुई. जहां तमाम आला-अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम नीतीश ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी स्कूलों, कार्यालयों संगठनों और संस्थाओं में महीने में 1 दिन केवल 1 घंटे के लिए पर्यावरण पर संवाद कार्यक्रम कराने के लिए कहा. मुख्यमंत्री ने गंगाजल उद्धव योजना को पूरा करने के लिए कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश है.

patna
मुख्यमंत्री आवास पर बैठक

आयोजित किए जाएं पर्यावरण संवाद- नीतीश कुमार

बैठक में सीएम नीतीश ने ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी से जल जीवन हरियाली अभियान के सभी अवयवों की प्रगति से जुड़ी जानकारी ली. साथ ही उन्हें पर्यावरण संवाद आयोजित कराने को लेकर निर्देश दिया. अभियान के तहत अब तक सार्वजनिक जल संरचनाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराने का काम कहां तक पहुंचा है, जीर्णोद्धार के कार्य के साथ, नदियों-तालाबों में चेक डैम निर्माण की प्रगति से संबंधित पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को दी गयी.

जल संसाधन विभाग सचिव ने भी दी जानकारी

बैठक में जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने गंगा जल उद्धव योजना की प्रगति से संबंधित जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने फ्लोटिंग सोलर प्लांट और सार्वजनिक स्थलों पर ऊर्जा की बचत के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में भी मुख्यमंत्री को बताया. कृषि विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री को जल जीवन हरियाली अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में प्रगति रिपोर्ट दिया. मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग के बाद पंचायती राज विभाग ने दी हड़ताल पर जाने वाले शिक्षकों को चेतावनी, जारी किया पत्र

गंगा को राजगीर ले जाने पर हुई चर्चा

मीटिंग में सीएम नीतीश ने गंगा को राजगीर और गया तक ले जाने के कार्य में गति लाने का निर्देश दिया. वहीं, अतिक्रमण मुक्त कराई गई जल संरचनाओं में दोबारा अतिक्रमण न हो इसकी निगरानी करने के लिए भी कहा. अतिक्रमण हटाने के दौरान बेघर हुए लोगों को बसाने के लिए भी मुख्यमंत्री ने विशेष निर्देश दिया. जल जीवन हरियाली समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास संयुक्त अरुण कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव शिक्षा आरके महाजन सहित कई विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे.

पटना: शुक्रवार को सीएम नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली अभियान की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की. ये बैठक मुख्यमंत्री आवास 1 अणे मार्ग पर हुई. जहां तमाम आला-अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान सीएम नीतीश ने अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने सभी सरकारी स्कूलों, कार्यालयों संगठनों और संस्थाओं में महीने में 1 दिन केवल 1 घंटे के लिए पर्यावरण पर संवाद कार्यक्रम कराने के लिए कहा. मुख्यमंत्री ने गंगाजल उद्धव योजना को पूरा करने के लिए कार्य में तेजी लाने का भी निर्देश है.

patna
मुख्यमंत्री आवास पर बैठक

आयोजित किए जाएं पर्यावरण संवाद- नीतीश कुमार

बैठक में सीएम नीतीश ने ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी से जल जीवन हरियाली अभियान के सभी अवयवों की प्रगति से जुड़ी जानकारी ली. साथ ही उन्हें पर्यावरण संवाद आयोजित कराने को लेकर निर्देश दिया. अभियान के तहत अब तक सार्वजनिक जल संरचनाओं को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराने का काम कहां तक पहुंचा है, जीर्णोद्धार के कार्य के साथ, नदियों-तालाबों में चेक डैम निर्माण की प्रगति से संबंधित पूरी जानकारी मुख्यमंत्री को दी गयी.

जल संसाधन विभाग सचिव ने भी दी जानकारी

बैठक में जल संसाधन विभाग के सचिव संजीव हंस ने गंगा जल उद्धव योजना की प्रगति से संबंधित जानकारी भी मुख्यमंत्री को दी. ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने फ्लोटिंग सोलर प्लांट और सार्वजनिक स्थलों पर ऊर्जा की बचत के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में भी मुख्यमंत्री को बताया. कृषि विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों ने भी मुख्यमंत्री को जल जीवन हरियाली अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों के बारे में प्रगति रिपोर्ट दिया. मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को कई निर्देश दिए.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: शिक्षा विभाग के बाद पंचायती राज विभाग ने दी हड़ताल पर जाने वाले शिक्षकों को चेतावनी, जारी किया पत्र

गंगा को राजगीर ले जाने पर हुई चर्चा

मीटिंग में सीएम नीतीश ने गंगा को राजगीर और गया तक ले जाने के कार्य में गति लाने का निर्देश दिया. वहीं, अतिक्रमण मुक्त कराई गई जल संरचनाओं में दोबारा अतिक्रमण न हो इसकी निगरानी करने के लिए भी कहा. अतिक्रमण हटाने के दौरान बेघर हुए लोगों को बसाने के लिए भी मुख्यमंत्री ने विशेष निर्देश दिया. जल जीवन हरियाली समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, विकास संयुक्त अरुण कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव शिक्षा आरके महाजन सहित कई विभागों के आला अधिकारी मौजूद रहे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.