पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार में राजनीतिक गतिविधियां काफी बढ़ गई है. सभी राजनीतिक दल अपने स्तर से पुरजोर तरीके से चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी चुनाव की कमान संभाल ली है. दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पार्टी कार्यालय में 5 घंटे तक अपने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है. यह सिलसिला बुधवार को भी जारी रहेगा.
सीएम ने कार्यकर्ताओं को दिये टिप्स
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार के कामों को लोगों तक पहुंचाने, बूथ स्तर पर पकड़ मजबूत करने और मतदान के दिन जोश के साथ खड़े रहने के टिप्स दिए. साथ ही सरकार ने महिलाओं और दलितों के लिए जो भी काम किये, उन्हें प्रचारित करने के लिए कहा. सीएम ने कार्यकर्ताओं से एनडीए उम्मीदवरों के साथ मजबूती से खड़े होने का आग्रह किया. इस मौके पर बड़े संख्या में जेडीयू नेता अपना बायोडाटा लेकर जदयू कार्यालय के बाहर खड़े नजर आए. ये लोग नीतीश कुमार से मिलकर टिकट के मुद्दे पर बात करना चाहते थे.
सीएम आज भी करेंगे कार्यकर्ताओं मुलाकात
भवन निर्माण मंत्री ने बताया कि चुनाव को देखते हुए हर पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता से मिलना चाहते हैं. हमारे पार्टी के भी कार्यकर्ता अपने नेता से मिलना चाहते थे पिछले दस पंद्रह दिनों से सभी कार्यकर्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलना चाहते थे. लेकिन व्यस्तता अधिक होने के कारण मिल नहीं पाए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी को बुलाकर उनसे मुलाकात की और कई बातों पर चर्चा भी की. काफी कार्यकर्ता ऐसे हैं जो मंगलवार को नहीं मिल पाए वह बुधवार की सुबह 11 बजे से मुलाकात करेंगे.