पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नए साल के मौके पर राज्यपाल फागू चौहान से मिलने (CM Nitish Kumar reached Raj Bhavan) राजभवन पहुंचे. जहां उन्होंने राज्यपाल को नववर्ष की शुभकामनाएं और जन्मदिन की बधाई दी. वहीं राज्यपाल ने भी मुख्यमंत्री को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं दी और जीवन की मंगल कामना की.
यह भी पढ़ें - मां को श्रद्धांजलि देने पैतृक गांव पहुंचे सीएम नीतीश, लोगों की सुनी समस्याएं
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भी राज्यपाल फागू चौहान को राजभवन जाकर नव वर्ष की शुभकामनाएं और जन्मदिन की बधाई दी.
इसके अलावा मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पटना विश्वविद्यालय के कुलपति गिरीश कुमार चौधरी, नालंदा खुला विश्वविद्यालय पटना के कुलपति प्रोफेसर केसी सिंहा, बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के कुलपति प्रोफेसर अरुण कुमार, मुंगेर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जवाहर लाल भी राजभवन जाकर राज्यपाल फागू चौहान को नववर्ष की बधाई दी.
यह भी पढ़ें - राजभवन पर भ्रष्टाचार की आंच! बिहार सरकार और राजभवन के रिश्तों में आई खटास, पशोपेश में BJP
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP