पटना: देशभर में आज बकरीद का पर्व मनाया जा रहा है. बिहार, हैदराबाद और जम्मू में मुस्लिम समाज के लोगों ने सबसे पहले नमाज अदा की और एक दूसरे को मुबारकबाद दी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर राज्य एवं देश के लोगों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
नीतीश ने दी बकरीद की बधाई
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ईद-उल-अजहा (बकरीद) के अवसर पर राज्य एवं देश के लोगों को बधाई एवं शुभकामनायें दी है. नीतीश कुमार ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार असीम आस्था का त्योहार है. खुदा के हुक्म पर बड़ी से बड़ी कुबार्नी दिये जाने के लिये तैयार रहना इस त्योहार का आदर्श है.
पीएम मोदी ने देशवासियों को मुबारकबाद दी
ईद-उल-अजहा पर्व पर पीएम मोदी ने देशवासियों को मुबारकबाद दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ईद-उल-अजहा के अवसर पर मेरी शुभकामनाएं. उन्होंने कहा कि इस पर्व के माध्यम से हमारे समाज में खुशियां और शांति फैले. ईद मुबारक!
ईद प्रेम, मानव सेवा का प्रतीक : राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को ईद के मौके पर नागरिकों को शुभकामनाएं दी. ईद सोमवार को मनाई जाएगी. राष्ट्रपति ने कहा कि यह त्योहार प्रेम व मानव सेवा का प्रतीक है. राष्ट्रपति ने अपने संदेश में कहा, 'ईद-उल-जुहा के अवसर पर, मैं अपने सभी देशवासियों, विशेष रूप से देश और विदेश में रह रहे हमारे मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई तथा शुभकामनाएं देता हूं.' उन्होंने कहा, 'ईद-उल-जुहा वैश्विक प्रेम, भाईचारे और मानव सेवा का प्रतीक है. आइए हम स्वयं को इन सार्वभौमिक जीवन मूल्यों के प्रति समर्पित करें जो हमारी मिली-जुली संस्कृति का प्रतीक हैं.'
370 हटने के बाद कश्मीर में पहली ईद
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद पहला त्योहार आज है. आज पूरे देश में ईद-उल-जुहा मनाई जा रही है. घाटी में इस त्योहार को लोग धूमधाम से मनाएं इसके लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए है. इससे पहले के अधिकांश जिलों में सामान्य स्थिति देखे जाने का दावा किया गया. ट्विटर पर पोस्ट की गई 1 मिनट 48 सेकेंड के वीडियो को जम्मू एवं कश्मीर के पुलिसकर्मी इम्तियाज हुसैन ने अपने ट्विटर अकाउंट से 10 अगस्त की रात 9.40 बजे साझा किया.
रविवार को दोपहर 12 बजे तक वीडियो को 3,50,000 से भी ज्यादा कश्मीर घाटी बार देखा जा चुका है और 9,000 बार रीट्वीट किया गया है. वीडियो में श्रीनगर पुलिस सामान्य नजर आ रही है. बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों द्वारा खरीदारी करने से कई दुकानों में हलचल नजर आ रही है. वीडियो में श्रीनगर के लाल चौक, जहांगीर चौक, बटमालू और डल गेट नजर आ रहे हैं.