पटनाः राजधानी में भारी बारिश के बाद लोगों को जलजमाव की स्थिति से जूझना पड़ रहा है. दूसरी तरफ दुर्गा पूजा को लेकर चहल-पहल अब शुरू हो चुकी है. आज महासप्तमी की पूजा की जा रही है और मां का पट अधिकांश जगहों पर खुल चुका है. पूजा पंडालों में मां का दर्शन करने लोग पहुंच रहे हैं. पटना के डाकबंगला चौराहा पर इस बार भी भव्य पंडाल और मां की मूर्ति बनाई गई है. मां का पट खुलते ही दर्शन के लिए भक्तों भीड़ लगनी शुरू हो गई है. वहीं, आज शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मां की पूजा अर्चना करने पहुंचेंगे.
इस बार डाकबंगला चौराहे पर स्थित पंडाल को तमिलनाडु के एक प्रसिद्ध मंदिर का रूप दिया गया है. आयोजक संजीव टोनी के अनुसार इसे तैयार करने में 6 महीने का समय लगा है. उन्होंने बताया कि 56 साल से यहां आयोजन हो रहा है. वहीं पूजन कार्य के लिए दरभंगा से विद्वान पंडितों को बुलाया गया है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4660161_gakbangla1.jpg)
डाकबंगला के पंडाल में पहुंचते हैं वीआईपी
आयोजक संजीव टोनी ने बताया कि राजधानी में बारिश और जलजमाव के कारण कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ी. उनकी टीम ने कड़ी मेहनत कर इस बार भी भव्य पंडाल के निर्माण में सफलता पाई है. बच्चों के लिए खास झांकी बनाई गई है. आयोजक के मुताबिक डाकबंगला के इस पंडाल में पूजा करने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर सभी दलों के नेता पहुंचते हैं. इस साल भी मुख्यमंत्री शनिवार की शाम मां का दर्शन करने पहुंचेंगे.
राजधानी में दिखने लगा चहल-पहल
गौरतलब है कि पटना में अभी भी कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण लोगों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. इसके बावजूद मां दुर्गे के प्रति श्रद्धा और विश्वास में कोई कमी नहीं दिख रहा.जलजमाव के इलाकों को छोड़ पटना के अन्य जगहों पर पूजा को लेकर हर्ष-उल्लास दिखने लगा है.