ETV Bharat / state

पटनाः डाक बंगला के पंडाल में खुला मां दुर्गा का पट, दर्शन को उमड़ पड़ी भीड़ - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटना कई इलाकों में जलजमाव है, वहीं इन इलाकों को छोड़ अधिकांश इलाकों में पूजा को लेकर चहल-पहल दिखने लगा है. अधिकतर पंडालों में मां का पट खुल चुका है. आज शाम में सीएम नीतीश कुमार डाकबंगला स्थित पंडाल पहुंचेंगे, जहां मां की पूजा करेंगे.

डाक बंगला का पूजा पंडाल
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 7:23 PM IST

पटनाः राजधानी में भारी बारिश के बाद लोगों को जलजमाव की स्थिति से जूझना पड़ रहा है. दूसरी तरफ दुर्गा पूजा को लेकर चहल-पहल अब शुरू हो चुकी है. आज महासप्तमी की पूजा की जा रही है और मां का पट अधिकांश जगहों पर खुल चुका है. पूजा पंडालों में मां का दर्शन करने लोग पहुंच रहे हैं. पटना के डाकबंगला चौराहा पर इस बार भी भव्य पंडाल और मां की मूर्ति बनाई गई है. मां का पट खुलते ही दर्शन के लिए भक्तों भीड़ लगनी शुरू हो गई है. वहीं, आज शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मां की पूजा अर्चना करने पहुंचेंगे.

इस बार डाकबंगला चौराहे पर स्थित पंडाल को तमिलनाडु के एक प्रसिद्ध मंदिर का रूप दिया गया है. आयोजक संजीव टोनी के अनुसार इसे तैयार करने में 6 महीने का समय लगा है. उन्होंने बताया कि 56 साल से यहां आयोजन हो रहा है. वहीं पूजन कार्य के लिए दरभंगा से विद्वान पंडितों को बुलाया गया है.

patna
आयोजक संजीव कुमार टोनी

डाकबंगला के पंडाल में पहुंचते हैं वीआईपी
आयोजक संजीव टोनी ने बताया कि राजधानी में बारिश और जलजमाव के कारण कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ी. उनकी टीम ने कड़ी मेहनत कर इस बार भी भव्य पंडाल के निर्माण में सफलता पाई है. बच्चों के लिए खास झांकी बनाई गई है. आयोजक के मुताबिक डाकबंगला के इस पंडाल में पूजा करने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर सभी दलों के नेता पहुंचते हैं. इस साल भी मुख्यमंत्री शनिवार की शाम मां का दर्शन करने पहुंचेंगे.

ईटीवी भारत संवाददाता अविनाश की रिपोर्ट

राजधानी में दिखने लगा चहल-पहल
गौरतलब है कि पटना में अभी भी कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण लोगों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. इसके बावजूद मां दुर्गे के प्रति श्रद्धा और विश्वास में कोई कमी नहीं दिख रहा.जलजमाव के इलाकों को छोड़ पटना के अन्य जगहों पर पूजा को लेकर हर्ष-उल्लास दिखने लगा है.

पटनाः राजधानी में भारी बारिश के बाद लोगों को जलजमाव की स्थिति से जूझना पड़ रहा है. दूसरी तरफ दुर्गा पूजा को लेकर चहल-पहल अब शुरू हो चुकी है. आज महासप्तमी की पूजा की जा रही है और मां का पट अधिकांश जगहों पर खुल चुका है. पूजा पंडालों में मां का दर्शन करने लोग पहुंच रहे हैं. पटना के डाकबंगला चौराहा पर इस बार भी भव्य पंडाल और मां की मूर्ति बनाई गई है. मां का पट खुलते ही दर्शन के लिए भक्तों भीड़ लगनी शुरू हो गई है. वहीं, आज शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मां की पूजा अर्चना करने पहुंचेंगे.

इस बार डाकबंगला चौराहे पर स्थित पंडाल को तमिलनाडु के एक प्रसिद्ध मंदिर का रूप दिया गया है. आयोजक संजीव टोनी के अनुसार इसे तैयार करने में 6 महीने का समय लगा है. उन्होंने बताया कि 56 साल से यहां आयोजन हो रहा है. वहीं पूजन कार्य के लिए दरभंगा से विद्वान पंडितों को बुलाया गया है.

patna
आयोजक संजीव कुमार टोनी

डाकबंगला के पंडाल में पहुंचते हैं वीआईपी
आयोजक संजीव टोनी ने बताया कि राजधानी में बारिश और जलजमाव के कारण कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ी. उनकी टीम ने कड़ी मेहनत कर इस बार भी भव्य पंडाल के निर्माण में सफलता पाई है. बच्चों के लिए खास झांकी बनाई गई है. आयोजक के मुताबिक डाकबंगला के इस पंडाल में पूजा करने के लिए मुख्यमंत्री से लेकर सभी दलों के नेता पहुंचते हैं. इस साल भी मुख्यमंत्री शनिवार की शाम मां का दर्शन करने पहुंचेंगे.

ईटीवी भारत संवाददाता अविनाश की रिपोर्ट

राजधानी में दिखने लगा चहल-पहल
गौरतलब है कि पटना में अभी भी कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. जिसके कारण लोगों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. इसके बावजूद मां दुर्गे के प्रति श्रद्धा और विश्वास में कोई कमी नहीं दिख रहा.जलजमाव के इलाकों को छोड़ पटना के अन्य जगहों पर पूजा को लेकर हर्ष-उल्लास दिखने लगा है.

Intro:पटना-- राजधानी पटना में दुर्गा पूजा को लेकर चल पहल अब शुरू हो चुकी है। आज महा सप्तमी की पूजा हो रही है और मां का पट खुल चुका है। पटना के डाकबंगला चौराहा लोगों के आकर्षण का केंद्र होता है यहां का पंडाल तमिलनाडु के एक प्रसिद्ध मंदिर का रूप दिया गया है । आयोजक संजीव टोनी के अनुसार इसे तैयार करने में 6 महीने का समय लगा है । संजीव कुमार टोनी के अनुसार 56 साल से यहां आयोजन हो रहा है और इस बार भी लोगों के लिए यह खास होगा । सीएम नीतीश भी मां दुर्गे की पूजा और दर्शन करने यहां शाम में पहुंचेंगे।



Body:ऐसे तो राजधानी में जलजमाव को लेकर इस बार पूजा आयोजकों को कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ी है बावजूद मां दुर्गे की पूजा को लेकर किसी तरह के आकर्षण में कोई कमी नहीं आई है । राजधानी में चहल-पहल की बढ़ने लगी है आज महा सप्तमी है और अधिकांश जगहों पर मां का पट खुल चुका है लोग दिन से ही पूजा पंडालों में मां का दर्शन करने पहुंच रहे हैं पटना के डाकबंगला चौराहा पर इस बार भी भव्य पंडाल और मां की मूर्ति बनाई गई है । डाक बंगला चौराहा पर पिछले 56 सालों से पूजा हो रहा है और इसका आयोजन संजीव कुमार टोनी अपने साथियों के साथ करते आ रहे हैं। संजीव कुमार टोनी के अनुसार इस बार भी खास आयोजन किया गया है तमिलनाडु के प्रसिद्ध मंदिर की आकृति का पंडाल बनाया गया है दरभंगा से विद्वान पंडितों को बुलाया गया है पूजा के लिए और इस बार बच्चों के लिए भी खास झांकी बनाई गई है । संजीव टोनी के अनुसार मुख्यमंत्री से लेकर बड़े राजनीतिज्ञ सभी दलों के नेता डाकबंगला मां का दर्शन करने पहुंचते हैं मुख्यमंत्री भी आज शाम पहुंचेंगे और मां की पूजा करेंगे।


Conclusion:पटना में ऐसे तो कई इलाकों में अभी भी जलजमाव की स्थिति बनी हुई है और लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है बावजूद मां दुर्गे के प्रति श्रद्धा और विश्वास में कहीं से कोई कमी राजधानी में नहीं दिख रहा है जिन इलाकों में जलजमाव है वहां की छोड़ दें तो पटना के अधिकांश इलाकों में पूजा को लेकर चहल पहल दिखने लगा है।
अविनाश, पटना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.