पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद आज लौटेंगे. पटना में जदयू कार्यालय में कल 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती मनाई जाएगी. इस बार भव्य तैयारी की गई है. पार्टी कार्यालय का चेहरा भी बदला गया है नए स्लोगन भी लगाए गए हैं और इसलिए इसमें नीतीश कुमार भी जरूर शामिल होंगे. पार्टी की ओर से पहली बार सभी पंचायतों में और वार्ड में भीम चौपाल का कार्यक्रम भी हो रहा है, दरअसल ये मिशन 2024 को लेकर दलित वोट बैंक को साधने की कोशिश है.
ये भी पढ़ेंः Mission 2024: 'बाबा साहब विधिकार तो नीतीश कुमार नीतिकार', अंबेडकर जयंती पर JDU कार्यालय का बदला पोस्टर
सीएम ने विपक्ष के कई नेताओं से की मुलाकात: मुख्यमंत्री 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्षी एकजुटता के लिए प्रयास कर रहे हैं, ऐसे तो दो बार पहले भी दिल्ली का दौरा कर चुके हैं और विपक्ष के कई नेताओं से मुलाकात की है. इस बार भी नीतीश कुमार विपक्ष के कई नेताओं से मिल रहे हैं और सबसे खास बात है कि जॉइंट रूप से पीसी कर मीडिया को जानकारी भी दे रहे हैं. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी से मुलाकात के बाद संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री ने पीसी की थी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद ही संयुक्त रूप से मीडिया से बातचीत की थी.
अधिकारिक रूप से लौटने की जानकारी नहींः अंबेडकर जयंती को लेकर आज लौटने का कार्यक्रम मुख्यमंत्री का पहले से ही था. हालांकि सीएम सचिवालय की तरफ से अधिकारिक रूप से यह जानकारी नहीं दी जा रही है कि सीएम कब तक लौटेंगे ऐसे तो मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे की भी जानकारी नहीं दी गई थी, लेकिन पार्टी नेताओं का कहना है कि अंबेडकर जयंती पर पहली बार मुख्यमंत्री के निर्देश पर ही बड़ा कार्यक्रम हो रहा है और इसलिए मुख्यमंत्री इसमें शामिल होने आज ही दिल्ली से पटना लौट आएंगे.