ETV Bharat / state

आज JDU कार्यकर्ताओं से मिलेंगे CM नीतीश कुमार - नीतीश कुमार जेडीयू कार्यकर्ताओं से मिलेंगे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पिछले दिनों में यात्रा भी कर चुके हैं और अब पार्टी कार्यालय में मिलने जुलने का कार्यक्रम भी शुरू हो रहा है. पार्टी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और पार्टी मुख्यालय के सभी नेता भी मौजूद रहेंगे.

नीतीश कुमार जेडीयू कार्यकर्ताओं से मिलेंगे
नीतीश कुमार जेडीयू कार्यकर्ताओं से मिलेंगे
author img

By

Published : May 8, 2022, 12:25 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज एक बार फिर से जेडीयू कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. जेडीयू कार्यालय कर्पूरी सभागार में 3:30 बजे मुलाकात का समय तय किया गया है. 100 से अधिक पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री रू-ब-रू होंगे और उनसे फीडबैक लेंगे. कोरोना के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलने जुलने का कार्यक्रम नहीं हो रहा था लेकिन पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब हर 15 दिन पर कार्यक्रम होगा.

ये भी पढ़ें: अंतर्कलह से परेशान JDU को अब नीतीश कुमार के चेहरे का ही सहारा!

नीतीश कुमार जेडीयू कार्यकर्ताओं से मिलेंगे: मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जो भी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनसे मिलना चाहेंगे, वे उनसे मुलाकात करेंगे. उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उनकी फीडबैक भी लेंगे. 2020 विधानसभा चुनाव के बाद से मुख्यमंत्री लगातार जनता से संवाद करने में लगे हैं. साथ ही पार्टी नेताओं से भी मिलने-जुलने का कार्यक्रम लगातार हो रहा है. जनता दरबार की शुरुआत भी की है तो वही मंत्रियों को भी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और आम लोगों की शिकायतें सुनने का कार्यक्रम शुरू करवाया है.

आपने 15 साल में बिहार के लिए कुछ नहीं किया, सुनिए जवाब? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शुक्रवार से जब पूछा गया कि आप पर आरोप लगा कि आपने बिहार में 15 सालों में कुछ भी नहीं किया है. प्रशांत किशोर के आरोपों पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar vs Prashant Kishor) ने कहा कि ये तो आप ही लोगों को पता है कि किया है कि नहीं किया है. उन्होंने कहा कि ''कौन क्या बोलता है उसका कोई महत्व नहीं है. महत्व सत्य का है. सब जानते हैं कि क्या हुआ है और कितना काम किया गया है. हमलोग किसी की बात का महत्व नहीं देते हैं. आप सब जानते ही हैं तो आप ही लोग बता दीजिए और जवाब दे दीजिए.''

CAA पर क्या बोले नीतीश? : वहीं पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री से सवाल पूछा गया कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कोरोना के बाद सीएए लागू करेंगे इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि अभी कोरोना फिर बढ़ रहा है. हमारी चिंता अभी है कोरोना से लोगों की रक्षा करना, लेकिन जब पॉलिसी की बात होगी तो उसे अलग से देखेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज एक बार फिर से जेडीयू कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. जेडीयू कार्यालय कर्पूरी सभागार में 3:30 बजे मुलाकात का समय तय किया गया है. 100 से अधिक पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री रू-ब-रू होंगे और उनसे फीडबैक लेंगे. कोरोना के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मिलने जुलने का कार्यक्रम नहीं हो रहा था लेकिन पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब हर 15 दिन पर कार्यक्रम होगा.

ये भी पढ़ें: अंतर्कलह से परेशान JDU को अब नीतीश कुमार के चेहरे का ही सहारा!

नीतीश कुमार जेडीयू कार्यकर्ताओं से मिलेंगे: मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जो भी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उनसे मिलना चाहेंगे, वे उनसे मुलाकात करेंगे. उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उनकी फीडबैक भी लेंगे. 2020 विधानसभा चुनाव के बाद से मुख्यमंत्री लगातार जनता से संवाद करने में लगे हैं. साथ ही पार्टी नेताओं से भी मिलने-जुलने का कार्यक्रम लगातार हो रहा है. जनता दरबार की शुरुआत भी की है तो वही मंत्रियों को भी पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं और आम लोगों की शिकायतें सुनने का कार्यक्रम शुरू करवाया है.

आपने 15 साल में बिहार के लिए कुछ नहीं किया, सुनिए जवाब? मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शुक्रवार से जब पूछा गया कि आप पर आरोप लगा कि आपने बिहार में 15 सालों में कुछ भी नहीं किया है. प्रशांत किशोर के आरोपों पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar vs Prashant Kishor) ने कहा कि ये तो आप ही लोगों को पता है कि किया है कि नहीं किया है. उन्होंने कहा कि ''कौन क्या बोलता है उसका कोई महत्व नहीं है. महत्व सत्य का है. सब जानते हैं कि क्या हुआ है और कितना काम किया गया है. हमलोग किसी की बात का महत्व नहीं देते हैं. आप सब जानते ही हैं तो आप ही लोग बता दीजिए और जवाब दे दीजिए.''

CAA पर क्या बोले नीतीश? : वहीं पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री से सवाल पूछा गया कि गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि कोरोना के बाद सीएए लागू करेंगे इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि अभी कोरोना फिर बढ़ रहा है. हमारी चिंता अभी है कोरोना से लोगों की रक्षा करना, लेकिन जब पॉलिसी की बात होगी तो उसे अलग से देखेंगे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.