ETV Bharat / state

Mission 2024: नीतीश कुमार एक ही दिन में जाएंगे UP और बंगाल, अखिलेश और ममता से करेंगे मुलाकात - Mission 2024

बिहार के सीएम नीतीश कुमार विपक्षी एकजुटता को लेकर इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. दिल्ली में कांग्रेस आला नेतृत्व से मुलाकात के बाद वह केंद्रीय राजनीति को लेकर काफी सक्रिय हो गए हैं. 24 अप्रैल को ही बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. उसके बाद नीतीश कुमार लखनऊ भी जाएंगे, जहां अखिलेश यादव से मिलेंगे.

लखनऊ और बंगाल में ममता और अखिलेश से मुलाकात
लखनऊ और बंगाल में ममता और अखिलेश से मुलाकात
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 10:57 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी एकजुटता की कोशिश में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यूपी और बंगाल जाएंगे. वे 24 अप्रैल को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार सीधे लखनऊ जाएंगे. वहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. इसको लेकर सियासी गलियारे में खूब चर्चा हो रही है. मुलाकात को लेकर ममता बनर्जी से मुख्यमंत्री नीतीश की फोन से बात हो गई है. अब मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल पहुंचकर विपक्षी एकजुटता को लेकर ममता बनर्जी से आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'JDU को तोड़ लें तो नरेंद्र मोदी से भी बड़े नेता हो जाएंगे उपेंद्र कुशवाहा', JDU का तंज

अबतक ममता से नहीं हुई मुलाकात: ममता बनर्जी और अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर अपना रुख पहले स्पष्ट कर चुके हैं लेकिन दोनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मनाने की कोशिश करेंगे. ऐसे में देखना है कि ममता बनर्जी और अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ बनने वाले गठबंधन में शामिल होते हैं या नहीं. पहली बार जब दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार गए थे तो उस समय अखिलेश यादव से मुलाकात हुई थी, लेकिन ममता बनर्जी से अभी तक एक बार भी मुलाकात नहीं हो पाई है.

नीतीश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी: वहीं उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात नहीं हुई है. पहले भी यह चर्चा हो रही थी कि नीतीश कुमार बंगाल और उड़ीसा जाकर दोनों मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे. लेकिन उस समय नीतीश कुमार दोनों जगह नहीं जा सके थे. इस बार दिल्ली दौरे में राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ लंबी मुलाकात के बाद विपक्षी एकजुटता को लेकर जो रणनीति तैयार हुई है. उसमें नीतीश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से भी मिल चुके हैं.

बीजेपी की बढ़ी बेचैनी: नीतीश की इस कदम से बीजेपी की बेचैनी बढ़ गई है. बीजेपी भी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से ही काफी सक्रिय हो गई है. पहले 25 अप्रैल को बंगाल जाने की सूचना मिली थी लेकिन अब जो जानकारी मिली है 24 अप्रैल को ही मुख्यमंत्री बंगाल जा रहे हैं. उसी दिन लखनऊ भी जाएंगे. हालांकि सीएम सचिवालय के तरफ से अभी भी इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है. मुख्यमंत्री ने भी विपक्षी एकजुटता के अपने आगे के अभियान को लेकर कुछ भी बताने से मना कर दिया था.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक-एक कर सबसे मिलेंगे. ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से मिलना तय है. वहीं नवीन पटनायक से भी नीतीश कुमार की जल्द मुलाकात होगी."- संजय गांधी, विधान पार्षद

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्षी एकजुटता की कोशिश में जुटे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यूपी और बंगाल जाएंगे. वे 24 अप्रैल को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार सीधे लखनऊ जाएंगे. वहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करेंगे. इसको लेकर सियासी गलियारे में खूब चर्चा हो रही है. मुलाकात को लेकर ममता बनर्जी से मुख्यमंत्री नीतीश की फोन से बात हो गई है. अब मुख्यमंत्री पश्चिम बंगाल पहुंचकर विपक्षी एकजुटता को लेकर ममता बनर्जी से आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'JDU को तोड़ लें तो नरेंद्र मोदी से भी बड़े नेता हो जाएंगे उपेंद्र कुशवाहा', JDU का तंज

अबतक ममता से नहीं हुई मुलाकात: ममता बनर्जी और अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर अपना रुख पहले स्पष्ट कर चुके हैं लेकिन दोनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मनाने की कोशिश करेंगे. ऐसे में देखना है कि ममता बनर्जी और अखिलेश यादव कांग्रेस के साथ बनने वाले गठबंधन में शामिल होते हैं या नहीं. पहली बार जब दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार गए थे तो उस समय अखिलेश यादव से मुलाकात हुई थी, लेकिन ममता बनर्जी से अभी तक एक बार भी मुलाकात नहीं हो पाई है.

नीतीश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी: वहीं उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुलाकात नहीं हुई है. पहले भी यह चर्चा हो रही थी कि नीतीश कुमार बंगाल और उड़ीसा जाकर दोनों मुख्यमंत्रियों से मिलेंगे. लेकिन उस समय नीतीश कुमार दोनों जगह नहीं जा सके थे. इस बार दिल्ली दौरे में राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ लंबी मुलाकात के बाद विपक्षी एकजुटता को लेकर जो रणनीति तैयार हुई है. उसमें नीतीश कुमार को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से भी मिल चुके हैं.

बीजेपी की बढ़ी बेचैनी: नीतीश की इस कदम से बीजेपी की बेचैनी बढ़ गई है. बीजेपी भी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से ही काफी सक्रिय हो गई है. पहले 25 अप्रैल को बंगाल जाने की सूचना मिली थी लेकिन अब जो जानकारी मिली है 24 अप्रैल को ही मुख्यमंत्री बंगाल जा रहे हैं. उसी दिन लखनऊ भी जाएंगे. हालांकि सीएम सचिवालय के तरफ से अभी भी इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है. मुख्यमंत्री ने भी विपक्षी एकजुटता के अपने आगे के अभियान को लेकर कुछ भी बताने से मना कर दिया था.

"मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक-एक कर सबसे मिलेंगे. ममता बनर्जी और अखिलेश यादव से मिलना तय है. वहीं नवीन पटनायक से भी नीतीश कुमार की जल्द मुलाकात होगी."- संजय गांधी, विधान पार्षद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.