पटनाः वाल्मीकिनगर से जेडीयू सांसद बैजनाथ प्रसाद महतो की लंबी बीमारी के बाद शुक्रवार को दिल्ली में निधन हो गया. सांसद बैजनाथ प्रसाद महतो का पार्थिव शरीर आज पटना लाया गया. जहां, पार्टी कार्यालय में सीएम नीतीश कुमार सहित कई मंत्री और सांसदों ने श्रद्धांजलि दी.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत सांसद को पुराना साथी बताया. वहीं, उनके निधन को पार्टी के लिए बड़ी क्षति बताया. नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी में उनके योगदान को भूला नहीं जा सकता. अपने इलाकों में भी बैजनाथ प्रसाद महतो हिंसक घटनांओं के खिलाफ निरंतर अभियान चलाते थे. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि समाज सेवा में बैजनाथ प्रसाद महतो की एक अलग पहचान थी, बाद में वो राजनीति में आए.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6243291_nitish.jpg)
लगातार संपर्क में थे सीएम नीतीश
बैजनाथ प्रसाद महतो का सांसद बनने के एक साल के अंदर ही बीमारी के कारण निधन हो गया. सीएम ने सांसद के निधन को दुखद बताया है. नीतीश कुमार ने कहा कि एम्स में इलाज के दौरान वो लगातार उनके संपर्क में थे. सीएम ने अपने सांसद के निधन पर शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा की शांति की कामना की है.
ये भी पढ़ेंः JDU नेताओं ने एयरपोर्ट पर दिवंगत सांसद को दी श्रद्धांजलि, बताया पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में बैजनाथ प्रसाद महतो वाल्मीकि नगर सीट से जेडीयू उम्मीदवार के रूप में कांग्रेस उम्मीदवार को हराकर सांसद बने. शुक्रवार को जेडीयू सांसद का दिल्ली के एम्स में निधन हो गया. वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. बताया जा रहा है कि वह 1 सप्ताह से वेंटिलेटर पर थे. उनके निधन की खबर पाते ही उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी.