पटना: बिहार में तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू हो चुका है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई मंत्रियों ने टीके का पहला डोज लिया. बिहार विधानसभा की कार्रवाई खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों के साथ अपना अनुभव साझा किया.
यह भी पढ़ें: बोले CM नीतीश: सबको लेना चाहिए कोरोना का टीका, पत्रकारों के लिए भी होगी व्यवस्था
वैक्सीन सबके लिए सुरक्षित
बिहार में तीसरे चरण का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेनू देवी सहित शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने आज वैक्सीन लिया. वैक्सीन लेने के बाद तमाम मंत्री बिहार विधानसभा की कार्रवाई में हिस्सा लेने पहुंचे. वहीं, वैक्सीनेशन के बाद नीतीश कुमार ने पत्रकारों से अपना अनुभव साझा किया और लोगों से वैक्सीन लेने के लिए आगे आने को कहा.
यह भी पढ़ें: बंगाल में 'श्रीराम-सियाराम' पर आर-पार, कैसे जलेगी रथ रोकने वाली 'लालटेन'
31 मार्च को दिया जाएगा दूसरा डोज
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 5 घंटे बीत जाने के बाद मेरे शरीर पर कोई प्रभाव नहीं है. मैं पूरी तरह स्वस्थ हूं. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पहला डोज आज दिया गया. 31 मार्च को दूसरा डोज दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि वैक्सीन से किसी को आशंकित होने की जरूरत नहीं है. वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है. हम लोगों ने वैक्सीनेशन के बाद बेहतर अनुभव किया है. सीएम ने कहा कि पत्रकारों के वैक्सीनेशन के लिए भी व्यवस्था कर रहे हैं.