पटना: बिहार विधान परिषद से बाहर निकलने के वक्त नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की. मुख्यमंत्री ने कहा कि वे खुद आईजीआईएमएस में टीका लेकर इस अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि यह टीका सबको लेना चाहिए और केंद्र सरकार का जो दिशा-निर्देश है, उसके मुताबिक सब के टीकाकरण की व्यवस्था की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बर्थडे पर CM नीतीश का ऐलान- बिहार के सभी लोगों को मुफ्त में लगेगा कोरोना का टीका
"पत्रकार भी काफी मुश्किल चुनौती से जूझ रहे हैं और इसलिए हमने स्वास्थ्य विभाग से कहा है कि पत्रकारों के लिए भी वैक्सीनेशन की व्यवस्था की जाए. सभी लोगों को कोरोना का वैक्सीन जरूर लेना चाहिए. ताकि सभी सुरक्षित रहें"- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
सदस्यों ने दी बधाई
बता दें मुख्यमंत्री का आज जन्मदिन है. उन्हें सदन में बधाई दी गई है और यह भी कहा गया है कि एक मार्च को विकास दिवस के रुप में मनाया जाए. क्योंकि मुख्यमंत्री बिहार में विकास के प्रतीक रहे हैं. हालांकि इस बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पत्रकारों के सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया. बिहार विधान परिषद में सदन के सभी सदस्यों ने बारी-बारी से मुख्यमंत्री को बधाई दी.
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार का पूरा जीवन बिहार के विकास के लिए समर्पित- राजीव रंजन
विकास दिवस के रूप में मनाया जाए
पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने मांग की है कि एक मार्च को विकास दिवस के रूप में मनाया जाए. उसके बाद नीरज कुमार के प्रस्ताव पर कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सदन में कहा कि सदन के सामने अगर यह विषय आया है, तो हम भी उम्मीद करते हैं कि एक मार्च को बिहार में विकास दिवस के रूप में मनाया जाएगा.