ETV Bharat / state

नीतीश कुमार ने क्रोध पर हाथ जोड़कर दी सफाई, बोले- 'हम गुस्सा नहीं करते, समझाते हैं'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रालोसपा का जेडीयू में विलय कराने के बाद अपने गुस्से पर हाथ जोड़कर सफाई दी और मीडिया से अपना ख्याल रखने को कहा.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 8:38 PM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की घर वापसी के कार्यक्रम में मीडिया से मुखातिब हुए. उस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि हम गुस्सा नहीं करते, हम तो समझाते हैं. दरअसल विधान परिषद में पिछले दिनों आरजेडी एमएलसी सुबोध कुमार को नियम से हटकर सवाल पूछने पर मुख्यमंत्री ने डांटा था. उसी पर मुख्यमंत्री ने सफाई दी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से अपना ख्याल रखने को कहा.

ये भी पढ़ें- सियासत का 'लव-कुश' कांड: CM नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को बनाया संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष

सीएम ने मीडिया से ख्याल रखने को कहा
उपेंद्र कुशवाहा के घर वापसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया से लेकर शराबबंदी तक की चर्चा की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना भी साधा. वही मीडिया की ओर मुखातिब होकर कहा कि आप लोग चला देते हैं कि हम गुस्सा में हैं. लेकिन हम गुस्सा नहीं करते हैं, किसी को डांटते नहीं हैं, जोर से बोल दिए तो गुस्सा में नहीं बोले, समझाने के लिए बोलते हैं. हम तो समझाते हैं.

देखें रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि विधान परिषद में जिनका सवाल था, उनको पूरक पूछने का अधिकार है. उन्हीं की पार्टी के सदस्य थे लेकिन नियम तोड़ते हुए सवाल पूछने लगे और हमने समझाने की कोशिश की तो कह दिया कि हम नाराज हैं. आप से हम नाराज क्यों होंगे मेरा तो काम ही है, सही बात बोलना.

90 प्रतिशत लोग ठीक हैं
वहीं, शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में क्या माहौल था? और आज क्या माहौल है? 90 प्रतिशत लोग तो ठीक हैं. लेकिन कुछ लोग तो गड़बड़ रहते ही हैं.

CM नीतीश और उपेंद्र कुशवाहा
CM नीतीश और उपेंद्र कुशवाहा

ये भी पढ़ें- प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले उपेन्द्र कुशवाहा- 'बिहार की मजबूती के लिए JDU में विलय'

गदगद दिखे मुख्यमंत्री
उपेंद्र कुशवाहा के फिर से जदयू में आने से नीतीश कुमार गदगद दिखे और कहा कि हम लोग मिलकर एक साथ बिहार को विकसित बनाएंगे. मीडिया के लोगों से कहा कि आप लोगों का भी कोई सुझाव है तो दे दीजिए हम तो सब की बात सुनते हैं.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा की घर वापसी के कार्यक्रम में मीडिया से मुखातिब हुए. उस दौरान उन्होंने हाथ जोड़कर कहा कि हम गुस्सा नहीं करते, हम तो समझाते हैं. दरअसल विधान परिषद में पिछले दिनों आरजेडी एमएलसी सुबोध कुमार को नियम से हटकर सवाल पूछने पर मुख्यमंत्री ने डांटा था. उसी पर मुख्यमंत्री ने सफाई दी. इस दौरान उन्होंने मीडिया से अपना ख्याल रखने को कहा.

ये भी पढ़ें- सियासत का 'लव-कुश' कांड: CM नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को बनाया संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष

सीएम ने मीडिया से ख्याल रखने को कहा
उपेंद्र कुशवाहा के घर वापसी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया से लेकर शराबबंदी तक की चर्चा की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना भी साधा. वही मीडिया की ओर मुखातिब होकर कहा कि आप लोग चला देते हैं कि हम गुस्सा में हैं. लेकिन हम गुस्सा नहीं करते हैं, किसी को डांटते नहीं हैं, जोर से बोल दिए तो गुस्सा में नहीं बोले, समझाने के लिए बोलते हैं. हम तो समझाते हैं.

देखें रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि विधान परिषद में जिनका सवाल था, उनको पूरक पूछने का अधिकार है. उन्हीं की पार्टी के सदस्य थे लेकिन नियम तोड़ते हुए सवाल पूछने लगे और हमने समझाने की कोशिश की तो कह दिया कि हम नाराज हैं. आप से हम नाराज क्यों होंगे मेरा तो काम ही है, सही बात बोलना.

90 प्रतिशत लोग ठीक हैं
वहीं, शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में क्या माहौल था? और आज क्या माहौल है? 90 प्रतिशत लोग तो ठीक हैं. लेकिन कुछ लोग तो गड़बड़ रहते ही हैं.

CM नीतीश और उपेंद्र कुशवाहा
CM नीतीश और उपेंद्र कुशवाहा

ये भी पढ़ें- प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले उपेन्द्र कुशवाहा- 'बिहार की मजबूती के लिए JDU में विलय'

गदगद दिखे मुख्यमंत्री
उपेंद्र कुशवाहा के फिर से जदयू में आने से नीतीश कुमार गदगद दिखे और कहा कि हम लोग मिलकर एक साथ बिहार को विकसित बनाएंगे. मीडिया के लोगों से कहा कि आप लोगों का भी कोई सुझाव है तो दे दीजिए हम तो सब की बात सुनते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.