खगड़िया: गणतंत्र दिवस परेड में बिहार सरकार के जल जीवन हरियाली मिशन पर आधारित झांकी के प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने खारिज कर दिया है. इस मामले पर बोलते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ' मैं काम पर विश्वास करता हूं, प्रचार पर नही.' साथ ही उन्होंने लोगों से कहा कि निराश होने की जरुरत नहीं है, दुनिया इसका जवाब देगी.
सीएम जल जीवन हरियाली यात्रा के अंतर्गत खगड़िया पहुंचे थे. यहां उन्होंने इस अभियान के बारे में जिले के आलाधिकारियों के साथ बैठक भी की. वहीं, मंच पर संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि इससे मुझे फर्क नहीं पड़ता कि 26 जनवरी के दिन दिल्ली में होने वाली परेड में बिहार की झांकी नहीं दिखायी जाएगी. इससे निराश होने की जरूरत नहीं है. हम दुनिया को 19 जनवरी के दिन मानव श्रृंखला बना कर दिखा देंगे कि हम क्या कर सकते हैं.
केंद्र सरकार ने किया है झांकी प्रस्ताव खारिज
बता दें कि बिहार सरकार के झांकी प्रस्ताव के खारिज होने का साफ मतलब है कि आगामी 26 जनवरी को देश की राजधानी राजपथ में होने वाले भव्य गणतंत्र दिवस परेड में बिहार का प्रतिनिधित्व नहीं होगा. इसी मामले पर खगड़िया में नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली जागरुकता रैली लोगों को संबोधित करते हुए कई बड़े बयान दिए.
लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने और क्या कहा-
- महिलाओं की भागीदारी से हम उत्साहित हैं.
- जो जिम्मेदारी सौंपी हैं उसे निभा रहे हैं.
- राज्य के किसी कोने से पटना पहुंचना हुआ आसान.
- अब पांच घंटे में पटना पहुंच सकते पूरे प्रदेश के सभी लोग.
- लड़कियों के लिए कई योजनाओं की शुरुआत.
- आज स्कूलों में लड़कियों की संख्या बढ़ी है.
- शौचालय निर्माण का बांकी पैसा जल्द मिलेगा.
- विधानसभा चुनाव से पहले हर घर नल का जल.
- हर घर में शौचालय का निर्माण कराया जा रहा है.
- बिहार में भू-जल स्तर नीचे गिरता जा रहा है.
- हमें जल संरक्षण को लेकर सचेत होना होगा.
- बिहार में कुएं, तालाब- पैन का होगा जीर्णोद्धार.
- शराब बंदी से राज्य को काफी लाभ मिला है.
- आप लोगों की मांग पर शराबबंदी किया.
- शराबबंदी से महिलाओं में खुशी, कुछ लोगों को आप सुधार नहीं सकते.
- 'निराश होने की जरुरत नहीं, दुनिया देगी जवाब'
- केंद्र सरकार की ओर से बिहार की झांकी को रिजेक्ट करने का मामला.
- 19 जनवरी 2020 को जल-जीवन-हरियाली के पक्ष में बनेगी मानव शृंखला.
- 16 हजार 2 सौ 98 किमी लंबी मानव शृंखला बनेगी:
- हमने न्याय के साथ विकास किया : नीतीश कुमार
- तालाब, पोखर और कुएं के जीर्णोद्धार पर काम जारी.
- प्लास्टिक की जगह थैले का प्रयोग करें.
- स्कूल और अस्पताल पर काम किया, अब सात निश्चय पर हो रहा काम.