पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोरोना संक्रमण से जुड़े कार्यों की समीक्षा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले में कोरोना को लेकर किए जा रहे रैपिड एंटीजेन टेस्ट, आइटीपीसीआर, ट्रूनेट टेस्ट की स्थित, पॉजिटिविटी रेट, रिकवरी रेट की समीक्षा की गई.
कई अधिकारी रहे मौजूद
इसके अलावे होम आइसोलेशन की व्यवस्था, डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेन्टर, मास्क पहनने, सामाजिक दूरी का पालन को लेकर किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रम और प्रचार-प्रसार की विस्तार से समीक्षा की गऊ. इस मौरे पर डीएम, पुलिस अधीक्षक, डीडीसी सहित जिले के वरीय अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी समाहरणालय में उपस्थित रहे.
मास्क पहनने की अपील
डीएम ने जिलावासियों से अपील की है कि सजग रहें, सतर्क रहें. मास्क पहनकर ही बाहर निकलें. सदैव सामाजिक दूरी का पालन करें. किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर टॉल फ्री नंबर 1800-345-6631 या जिला प्रशसन के नंबर 06226250316 पर सम्पर्क करें. हमेशा सरकार के दिशा निर्देशों का जरूर पालन करें. हम सब मिलकर ही कोरोना संक्रमण के चेन को रोक सकते हैं.