ETV Bharat / state

CM नीतीश ने की पथ निर्माण विभाग की परियोजनाओं की समीक्षा, सभी काम जल्द पूरा करने का निर्देश - पथ निर्माण विभाग

सीएम नीतीश कुमार ने पथ निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि राज्य में नई सड़कों और पुलों के निर्माण के बाद पर्यटकों को विभिन्न पर्यटन स्थलों पर जाने में काफी सहूलियत होगी. साथ ही समय की भी बचत होगी.

पथ निर्माण विभाग की  समीक्षा
पथ निर्माण विभाग की समीक्षा
author img

By

Published : Jan 27, 2022, 8:02 PM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Review Meeting) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प भवन में पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) की विभिन्न परियोजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से महत्वपूर्ण परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- बिहार में एक्सप्रेस वे पर अगले साल से शुरू होगा काम, मंत्री नितिन नवीन ने कहा- 4 एक्सप्रेस वे के साथ बढ़ रहे हैं आगे

अपर मुख्य सचिव ने सत्तर घाट पुल, बख्तियारपुर-ताजपुर प्रोजेक्ट, जे०पी० गंगा पथ, मीठापुर टू करबिगहिया फ्लाइओवर के कार्य प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने ने बिहटा सरमेरा रोड, अटल पथ, मीठापुर महुली एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट, कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा ब्रिज के निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के संबंध में भी जानकारी दी. साथ ही सात निश्चय पार्ट-2 के तहत सुलभ संपर्कता के बारे में भी बताया.

वहीं, एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी ने बिहार में चल रही और शुरु की जानेवाली महत्वपूर्ण परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर, राम जानकी पथ, अमटा सिमरिया 6 लेन (एनएच-31), पटना-गया डोभी रोड, जे०पी० सेतु के समानांतर पुल, बिक्रमशिला सेतु आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

यह भी पढ़ें - क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक: कोरोना को लेकर बिहार में 6 फरवरी तक बढ़ाए गए सभी प्रतिबंध

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आवागमन को सुगम बनाने के लिये राज्य में कई सड़कों और पुलों का निर्माण किया गया है. कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सभी परियोजनाओं को तेजी से पूरा करें.

सीएम ने कहा कि इससे बिहार आनेवाले पर्यटकों को राज्य के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर जाने में सहूलियत होने के साथ-साथ समय की भी बचत होगी. लोगों को आवागमन में और सहूलियत होगी.उन्होंने कहा कि सात निश्चय- 2 के अतंर्गत सुलभ संपर्कता को बढ़ाने के लिए तेजी से काम करें.

यह भी पढ़ें - 28 जनवरी को होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक, वर्चुअली जुड़ेंगे मुख्यमंत्री

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे. जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण प्रत्यय अमृत, अध्यक्ष बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड पंकज कुमार पाल सहित अन्य वरीय अधिकारीगण जुड़े हुए थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Review Meeting) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प भवन में पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) की विभिन्न परियोजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से महत्वपूर्ण परियोजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- बिहार में एक्सप्रेस वे पर अगले साल से शुरू होगा काम, मंत्री नितिन नवीन ने कहा- 4 एक्सप्रेस वे के साथ बढ़ रहे हैं आगे

अपर मुख्य सचिव ने सत्तर घाट पुल, बख्तियारपुर-ताजपुर प्रोजेक्ट, जे०पी० गंगा पथ, मीठापुर टू करबिगहिया फ्लाइओवर के कार्य प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने ने बिहटा सरमेरा रोड, अटल पथ, मीठापुर महुली एलिवेटेड रोड प्रोजेक्ट, कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा ब्रिज के निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के संबंध में भी जानकारी दी. साथ ही सात निश्चय पार्ट-2 के तहत सुलभ संपर्कता के बारे में भी बताया.

वहीं, एनएचएआई के क्षेत्रीय पदाधिकारी ने बिहार में चल रही और शुरु की जानेवाली महत्वपूर्ण परियोजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी. उन्होंने दानापुर-बिहटा एलिवेटेड कॉरिडोर, राम जानकी पथ, अमटा सिमरिया 6 लेन (एनएच-31), पटना-गया डोभी रोड, जे०पी० सेतु के समानांतर पुल, बिक्रमशिला सेतु आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी.

यह भी पढ़ें - क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक: कोरोना को लेकर बिहार में 6 फरवरी तक बढ़ाए गए सभी प्रतिबंध

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आवागमन को सुगम बनाने के लिये राज्य में कई सड़कों और पुलों का निर्माण किया गया है. कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सभी परियोजनाओं को तेजी से पूरा करें.

सीएम ने कहा कि इससे बिहार आनेवाले पर्यटकों को राज्य के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर जाने में सहूलियत होने के साथ-साथ समय की भी बचत होगी. लोगों को आवागमन में और सहूलियत होगी.उन्होंने कहा कि सात निश्चय- 2 के अतंर्गत सुलभ संपर्कता को बढ़ाने के लिए तेजी से काम करें.

यह भी पढ़ें - 28 जनवरी को होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक, वर्चुअली जुड़ेंगे मुख्यमंत्री

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह उपस्थित थे. जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, अपर मुख्य सचिव पथ निर्माण प्रत्यय अमृत, अध्यक्ष बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड पंकज कुमार पाल सहित अन्य वरीय अधिकारीगण जुड़े हुए थे.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.