ETV Bharat / state

CM नीतीश कुमार आज करेंगे कृषि रोडमैप की समीक्षा, आगे की रणनीति पर होगा मंथन - बिहार में कृषि रोड मैप

कृषि रोडमैप की समीक्षा को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar Review Meeting) आज बैठक करेंगे. जहां कृषि रोड मैप में कितनी उपलब्धि मिली है, इसकी रिपोर्ट का वो जायजा लेगें.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व अन्य
author img

By

Published : Nov 16, 2022, 11:58 AM IST

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज अपने आवास पर सेकंड हाफ में कृषि रोडमैप की समीक्षा बैठक (Review Meeting On Agriculture Roadmap In Patna) करेंगे. साथ ही वो कृषि रोड मैप को लेकर आगे की रणनीति भी तय करेंगे. बिहार में अब तक 3 कृषि रोडमैप लागू हो चुका है. तीसरा कृषि रोड मैप 3 अक्टूबर, 2017 कैबिनेट से मंजूरी मिली थी. नवंबर महीने में तीसरे कृषि रोडमैप को लागू किया गया था, जो अभी चल रहा है. उसकी क्या प्रगति है मुख्यमंत्री उसे देखेंगे.

ये भी पढ़ेंः आज गांधी मैदान में 10459 पुलिसकर्मियों को सीएम नीतीश कुमार बांटेंगे नियुक्ति पत्र, तैयारी पूरी

आगे की रणनीति पर होगा मंथनः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कृषि रोड मैप के तहत जो टारगेट तय किया गया था उसमें कितनी उपलब्धि रही उसकी रिपोर्ट लेंगे और फिर आगे की रणनीति पर भी मंथन होगा. साथ ही चौथे कृषि रोडमैप को लेकर भी चर्चा हो सकती है. ऐसे एनडीए सरकार में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह सिंह ने तीसरे कृषि रोडमैप को मार्च 2023 तक बढ़ा दी थी. हालांकि मुख्यमंत्री ने उस पर अभी तक सहमति नहीं दी है, लेकिन कोरोना के कारण कृषि रोडमैप का कार्य भी प्रभावित हुआ है और इसीलिए पूर्व कृषि मंत्री ने इसका समय 4 महीने बढ़ाया था.

2008 में लागू किया गया था कृषि रोड मैपः बिहार में पहला कृषि रोड मैप 2008 में लागू किया गया था. जबकि दूसरा कृषि रोडमैप 2012 में लागू किया गया और तीसरा कृषि रोडमैप 9 नवंबर 2017 को लागू किया गया था जो अभी चल रहा है, लेकिन इसका कार्यकाल 5 साल का ही था जो पूरा हो चुका है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कृषि मंत्री बने सुधाकर सिंह ने चौथे कृषि रोड मैप को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा भी किया था लेकिन बीच में ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. कृषि रोड मैप की बैठक मुख्यमंत्री की पहल पर हो रही है. ऐसे में आज की समीक्षा बैठक महत्वपूर्ण है देखना है मुख्यमंत्री आगे के लिए क्या रणनीति तैयार करते हैं.
ये भी पढ़ेंः सब्जी उत्पादन को लेकर बिहार सरकार का एक्शन प्लान तैयार, प्रखंड स्तर पर सहयोग समिति का होगा गठन

पटनाः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज अपने आवास पर सेकंड हाफ में कृषि रोडमैप की समीक्षा बैठक (Review Meeting On Agriculture Roadmap In Patna) करेंगे. साथ ही वो कृषि रोड मैप को लेकर आगे की रणनीति भी तय करेंगे. बिहार में अब तक 3 कृषि रोडमैप लागू हो चुका है. तीसरा कृषि रोड मैप 3 अक्टूबर, 2017 कैबिनेट से मंजूरी मिली थी. नवंबर महीने में तीसरे कृषि रोडमैप को लागू किया गया था, जो अभी चल रहा है. उसकी क्या प्रगति है मुख्यमंत्री उसे देखेंगे.

ये भी पढ़ेंः आज गांधी मैदान में 10459 पुलिसकर्मियों को सीएम नीतीश कुमार बांटेंगे नियुक्ति पत्र, तैयारी पूरी

आगे की रणनीति पर होगा मंथनः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कृषि रोड मैप के तहत जो टारगेट तय किया गया था उसमें कितनी उपलब्धि रही उसकी रिपोर्ट लेंगे और फिर आगे की रणनीति पर भी मंथन होगा. साथ ही चौथे कृषि रोडमैप को लेकर भी चर्चा हो सकती है. ऐसे एनडीए सरकार में कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह सिंह ने तीसरे कृषि रोडमैप को मार्च 2023 तक बढ़ा दी थी. हालांकि मुख्यमंत्री ने उस पर अभी तक सहमति नहीं दी है, लेकिन कोरोना के कारण कृषि रोडमैप का कार्य भी प्रभावित हुआ है और इसीलिए पूर्व कृषि मंत्री ने इसका समय 4 महीने बढ़ाया था.

2008 में लागू किया गया था कृषि रोड मैपः बिहार में पहला कृषि रोड मैप 2008 में लागू किया गया था. जबकि दूसरा कृषि रोडमैप 2012 में लागू किया गया और तीसरा कृषि रोडमैप 9 नवंबर 2017 को लागू किया गया था जो अभी चल रहा है, लेकिन इसका कार्यकाल 5 साल का ही था जो पूरा हो चुका है. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद कृषि मंत्री बने सुधाकर सिंह ने चौथे कृषि रोड मैप को लेकर अपनी रणनीति का खुलासा भी किया था लेकिन बीच में ही उन्हें इस्तीफा देना पड़ा. कृषि रोड मैप की बैठक मुख्यमंत्री की पहल पर हो रही है. ऐसे में आज की समीक्षा बैठक महत्वपूर्ण है देखना है मुख्यमंत्री आगे के लिए क्या रणनीति तैयार करते हैं.
ये भी पढ़ेंः सब्जी उत्पादन को लेकर बिहार सरकार का एक्शन प्लान तैयार, प्रखंड स्तर पर सहयोग समिति का होगा गठन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.