पटना: बिहार में इलेक्ट्रिक और अन्य बसों के परिचालन सेवा का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया. कुल 82 नए बसों का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया. इसमें 70 डिलक्स, सेमी डीलक्स बसों की संख्या रही. इसके साथ ही 12 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया गया .
ये भी पढ़ें- CM नीतीश के जन्मदिन पर मंत्रियों और सभी दलों के नेताओं ने दी बधाई
इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद बस में सवार होकर विधानमंडल के सत्र में भाग लेने के लिए पहुंचे. यहां पर उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि इसका लाभ आमलोगों को मिलेगी. पर्यावरण के लिए यह काफी अच्छा है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस बस का किराया भी अन्य बसों की तरह रहेगा.
नियंत्रण होगा प्रदूषण
इलेक्ट्रिक बसों के संचालक ने कहा कि इससे 99 प्रतिशत प्रदूषण पर नियंत्रण होगा, जो डीजल और पेट्रोल की गाड़ियों से होता है. इस दौरान बस में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर के साथ कई और लोग मौजूद रहे.