पटना: प्रखर समाजवादी नेता राम मनोहर लोहिया का आज पुण्यतिथि मनायी जा रही है. इस मौके पर बिहार सरकार की तरफ से कंकड़बाग स्थित लोहिया उद्यान में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया. यहां, महामहिम राज्यपाल फागू चौहान के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी सहित बिहार सरकार के मंत्री श्याम रजक ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी.
कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता भी रहे मौजूद
दूसरी तरफ इस मौके पर कार्यक्रम में कई कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं की मौजूदगी पर मंत्री श्याम रजक ने कहा कि राम मनोहर लोहिया सभी के आदर्श हैं. उनके पुण्यतिथि पर हर दल के लोग लोहिया पार्क पहुंचे हैं, इसमें आपत्ति क्या है. वहीं जयंती के बहाने महागठबंधन में एकता के सवाल पर श्याम रजक ने कहा कि राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि मनाने का सबका अधिकार है. इस मामले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
कई नेताओं ने की शिरकत
इस समारोह में स्थानीय विधायक अरूण कुमार सिन्हा सहित बीजेपी और जदयू के कई नेताओं ने शिरकत की. इस मौके पर लोहिया पार्क पहुंचे सैकड़ों जदयू कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाए.
भूमिगत होकर चलाया भारत छोड़ो आंदोलन
आपको बताते चलें कि डॉ राम मनोहर लोहिया का जन्म 23 मार्च 1910 को उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जनपद में हुआ था. उनके पिता हरिलाल पैसे से अध्यापक और हृदय से सच्चे राष्ट्रभक्त थे. राम मनोहर लोहिया ने गांधी जी के आह्वाहन पर मात्र 10 वर्ष की आयु में स्कूल त्याग दिया था. 1921 में फैजाबाद किसान आंदोलन के दौरान उनकी मुलाकात जवाहरलाल नेहरू से हुई. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 9 अगस्त 1942 को गांधी जी के अलावे अन्य कांग्रेस नेता गिरफ्तार कर लिए गए. दूसरी तरफ लोहिया भूमिगत होकर भारत छोड़ो आंदोलन का नारा पूरे देश में फैलाया. मात्र 57 साल की आयु में उनका निधन साल 1967 में हो गया.