पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत दरोगा प्रसाद राय (Former Chief Minister Daroga Rai) की जयंती के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. यह कार्यक्रम लोकसंवाद-1 अणे मार्ग में आयोजित किया गया.
इसे भी पढ़ें: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की समीक्षा बैठक आज, CM पूछेंगे दिए गए टास्क पर कितना हुआ काम
बता दें कि कोरोना के कारण नीतीश कुमार अपने आवास पर ही जयंती और पुण्यतिथि कार्यक्रम आयोजित करा रहे हैं. वे किसी भी राजकीय समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं. वहीं, दरोगा राय की जयंती समारोह के मौके पर शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी भी उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: जेपी और लोहिया को सिलेबस से 'आउट' करने पर कुशवाहा नाराज, बोले- जांच कर दोषियों पर हो कार्रवाई
बता दें कि दरोगा प्रसाद राय का जन्म 2 सितंबर 1922 में हुआ था. वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राजनेता और स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने मुख्यमंत्री के पद पर रहकर बिहार की सेवा की.
दरोगा प्रसाद राय बिहार के 10वें मुख्यमंत्री रह चुके हैं. वे 16 फरवरी 1970 से 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री थे. उनकी सोच पिछड़ों को समाज की मुख्यधारा में लाने की थी.