ETV Bharat / state

बिजली कभी भी मुफ्त नहीं, कम दर पर देनी चाहिए: नीतीश

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बिहार विधानमंडल में दिल्ली और पंजाब में मुफ्त बिजली दिए जाने पर कहा कि मुफ्त बिजली देने के बाद शहर की क्या हालत होती है. ये भी किसी से छिपा नहीं है.

नीतीश कुमार
नीतीश कुमार
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 9:56 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को बिहार विधानमंडल में दिल्ली और पंजाब की चर्चा करते हुए कहा कि बिजली कभी भी मुफ्त नहीं कम दर पर देनी चाहिए. राज्यपाल फागू चौहान के 24 फरवरी को बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण पर बिहार विधानसभा में चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब दिया.

'बिजली मुफ्त देना ठीक नहीं'
नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग बिजली मुफ्त दिए जाने की बात करते हैं. इससे बढ़कर कोई दूसरा गलत काम हो ही नहीं सकता है. यह काम पंजाब ने शुरू किया. उन्होंने कहा कि आज पंजाब में बिजली की हालत की कितनी बुरी है. सीएम ने कहा कि अगर दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने से किसी को वोट मिल गया पर उसकी क्या स्थिति होने वाली यह पता नहीं है. बिजली कम दर पर देनी चाहिए लेकिन मुफ्त नहीं देनी चाहिए.

पेश है रिपोर्ट

'दिल्ली की सड़कों का हाल है बेहाल'
नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में मुख्य सड़कों को छोड़कर अंदर के इलाके में जाएं तो दिखेगा किस तरह के जर्जर बिजली के तार हैं. सीएम ने कहा कि एक साथ चार-पांच तार लटके हुए हैं और उसी से घटनाएं घटती हैं. उन्होंने कहा, 'इस स्थिति को समझ लीजिए और हमलोगों ने अपने बिहार में जोकि पिछड़ा, गरीब और बहुत ज्यादा आबादी वाला राज्य होते हुए भी सारे जर्जर तार बदल दिए हैं.' उन्होंने ये भी कहा कि कृषि फीडर के तहत बिहार के किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए मात्र 75 पैसे प्रति यूनिट की दर बिजली उपलब्ध करायी जा रही है.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को बिहार विधानमंडल में दिल्ली और पंजाब की चर्चा करते हुए कहा कि बिजली कभी भी मुफ्त नहीं कम दर पर देनी चाहिए. राज्यपाल फागू चौहान के 24 फरवरी को बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अभिभाषण पर बिहार विधानसभा में चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब दिया.

'बिजली मुफ्त देना ठीक नहीं'
नीतीश कुमार ने कहा कि कुछ लोग बिजली मुफ्त दिए जाने की बात करते हैं. इससे बढ़कर कोई दूसरा गलत काम हो ही नहीं सकता है. यह काम पंजाब ने शुरू किया. उन्होंने कहा कि आज पंजाब में बिजली की हालत की कितनी बुरी है. सीएम ने कहा कि अगर दिल्ली में 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने से किसी को वोट मिल गया पर उसकी क्या स्थिति होने वाली यह पता नहीं है. बिजली कम दर पर देनी चाहिए लेकिन मुफ्त नहीं देनी चाहिए.

पेश है रिपोर्ट

'दिल्ली की सड़कों का हाल है बेहाल'
नीतीश कुमार ने कहा कि दिल्ली में मुख्य सड़कों को छोड़कर अंदर के इलाके में जाएं तो दिखेगा किस तरह के जर्जर बिजली के तार हैं. सीएम ने कहा कि एक साथ चार-पांच तार लटके हुए हैं और उसी से घटनाएं घटती हैं. उन्होंने कहा, 'इस स्थिति को समझ लीजिए और हमलोगों ने अपने बिहार में जोकि पिछड़ा, गरीब और बहुत ज्यादा आबादी वाला राज्य होते हुए भी सारे जर्जर तार बदल दिए हैं.' उन्होंने ये भी कहा कि कृषि फीडर के तहत बिहार के किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए मात्र 75 पैसे प्रति यूनिट की दर बिजली उपलब्ध करायी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.