पटना: जदयू में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद बड़ी संख्या में कार्यकर्ता बधाई देने पहुंच रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नए राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह लगातार 5 घंटे तक पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते रहे. हालांकि इस दौरान मीडिया से दोनों नेताओं ने दूरी बनाए रखी.
कार्यकर्ताओं से की मुलाकात
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद आज सुबह से पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. 11 बजे ही पार्टी कार्यालय पहुंच गए. नीतीश कुमार के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह भी पार्टी कार्यालय आए. दोनों नेताओं ने पहले कार्यकारिणी में भाग लेने आए दूसरे राज्यों के पदाधिकारी और नेताओं से मुलाकात की और फिर उसके बाद प्रदेश के कार्यकर्ताओं से मिले.
मीडिया से नहीं की बात
अधिकांश कार्यकर्ता नीतीश कुमार को अपना चेहरा दिखाना चाहते थे. ऐसे दोनों नेताओं ने मीडिया से कोई बात नहीं की. मीडिया से दूरी बनाए रखी. नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद जाते समय इतना ही कहा कि जब भी कुछ होगा, तो जरूर आप लोगों से भी बात करेंगे.
कार्यकर्ताओं का लगा रहा तांता
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने के बाद आरसीपी सिंह का आज पार्टी कार्यालय में पहला दिन था. वो राष्ट्रीय अध्यक्ष की भूमिका में दिखने लगे हैं. बधाई देने के लिए कार्यकर्ताओं का तांता पूरे दिन लगा रहा. रविवार को भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता देर शाम तक पार्टी कार्यालय में बने रहे. इस दौरान जमकर आतिशबाजी की और मिठाई भी खिलायी थी.