पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जदयू पार्टी कार्यालय में पार्टी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर उनका अभिवादन स्वीकार किया. जदयू के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पूर्व विधायक, पूर्व विधान पार्षद और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि ने भी मुख्यमंत्री बनने पर नीतीश कुमार को शुभकामनाएं दी.
कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात
नीतीश कुमार सरकार बनने के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे थे. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. रिजल्ट आने के बाद भी पार्टी कार्यालय नीतीश पहुंचे थे और पार्टी के नेताओं से फीडबैक भी लिया था.
जीत की दी बधाई
मुख्यमंत्री से राजस्थान के निर्दलीय सांसद मोहन भाई दिलवर और राजस्थान जदयू प्रदेश अध्यक्ष धर्मेश सिंह चौहान ने भी मुलाकात की और जीत की बधाई दी. साथ ही पेंटिंग भी भेंट किया. वहीं कर्नाटक जदयू के प्रदेश अध्यक्ष महिमा पाटिल, कर्नाटक जदयू लीगल सेल के एडवाइजर दीपक नारद और कर्नाटक जदयू कार्यकर्ता धनंजय ने भी मुख्यमंत्री को बधाई दी.
पार्टी नेताओं के साथ बैठक
पार्टी कार्यालय के कर्पूरी सभागार में सभी नेताओं से मुख्यमंत्री ने मुलाकात कर हाल-चाल भी लिया. वहीं सरकार के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, विजय कुमार चौधरी, मेवालाल चौधरी, शीला कुमारी, सांसद आरसीपी सिंह और पूर्व मंत्री संजय झा सहित पार्टी के नेताओं के साथ बैठक भी की.