पटना: कोरोना की तीसरी लहर में संक्रमण के मामलों में कमी के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) ने अब फिर से जनता दरबार शुरू किया है. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद स्थित परिसर में मुख्यमंत्री का जनता दरबार (Janata Darbar of CM Nitish) कार्यक्रम में सैकड़ों लोग अपनी शिकायत लेकर पहुंचे हैं. मुंगेर की एक लड़की जूही कुमारी भी अपनी समस्या लेकर पहुंची. जिसको सुनते ही नीतीश कुमार ने संबंधित विभाग में फोन लगवाया.
दरअसल जूही कुमारी ने साल 2019 में तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्याल से स्नातक किया था और उसे अब तक स्नातक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली थी. जिसकी शिकायत उसने जनता दरबार में पहुंचकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से की. सीएम ने उसकी समस्या सुन खुद शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात की और जल्द से जल्द उसके समाधान की निर्देश दिया.
नीतीश कुमार खुद प्रदेश में लड़कियों के पढ़ने को लेकर प्रोत्साहित करते रहते हैं, इसको लेकर उन्होंने कई तरह की योजनाएं भी चलाई है. जिसमें स्कूल के प्रथम कक्षा से लेकर स्नातक तक की लड़कियों के लिए कई तरह के लाभ दिए जाते है.
जनता दरबार में मुख्यमंत्री आज शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण, अनुसूचित जाति-जनजाति कल्याण, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, आईटी, कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग, श्रम संसाधन विभाग और सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित शिकायतें सुन रहे हैं. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद स्थित परिसर में बनाए गए नए हॉल में ये जनता दरबार लगा है.
ये भी पढ़ें: 22 फरवरी से एक बार फिर समाज सुधार अभियान यात्रा पर निकलेंगे CM नीतीश, नया शेड्यूल जारी
संबंधित विभाग के सभी मंत्री भी जनता दरबार में मौजूद हैं. साथ ही सभी आला अधिकारी भी इस दौरान उपस्थित हैं. कोरोना संक्रमण घटने के बावजूद जनता दरबार में कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines in Janata Darbar) का सख्ती से पालन किया जा रहा है. साथ ही जांच में नेगेटिव आने वाले लोगों को ही जनता दरबार में आने की अनुमति है.
ये भी पढ़ें: CM नीतीश कुमार के प्रयासों से ही चमका है बिहार, विकास मॉडल की देश-विदेश में हो रही तारीफ: कुशवाहा
यही वजह है कि अभी भी सीमित संख्या में ही जनता दरबार में लोगों को आमंत्रित किया गया है. जनता दरबार में केवल उन्हीं लोगों को जिला प्रशासन के माध्यम से लाया गया है, जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पहले करा लिया था.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP