पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज एक बार फिर से जनता दरबार में लोगों की शिकायतें सुनेंगे. सीएम महीने के हर दूसरे सोमवार को स्वास्थ्य, शिक्षा, समाज कल्याण, पिछड़ा अति पिछड़ा, बिहार विज्ञान एवं प्रावैधिकी, सूचना प्रावैधिकी, कला संस्कृति, श्रम संसाधन और वित्त विभाग से संबंधित शिकायतें सुनते हैं. आज भी इन्हीं विभागों की शिकायतें सुनी जाएंगी. जनता दरबार में संबंधित विभागों के मंत्री के साथ सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: 67वीं BPSC पेपर लीक मामले पर सीएम नीतीश गंभीर, बोले- 'हम भी करेंगे पूछताछ'
नीतीश कुमार का जनता दरबार: पिछले सप्ताह ईद को लेकर मुख्यमंत्री ने जनता दरबार स्थगित कर दिया था लेकिन आज एक बार फिर से जनता दरबार का आयोजन हो रहा है. जनता दरबार का आयोजन पूरी तरह से कोरोना गाइडलाइन के तहत ही किया जा रहा है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को संबंधित जिला के प्रशासन के माध्यम से कोरोना जांच पड़ताल के बाद ही जनता दरबार में लाया जाएगा.
सीमित संख्या में पहुंचते हैं फरियादी: हालांकि इस प्रक्रिया के कारण सीमित संख्या में लोगों की ही शिकायतें मुख्यमंत्री सुन रहे हैं और काफी संख्या में ऐसे लोग भी हैं, जो जनता दरबार के बाहर अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं. इनमें से बड़ी संख्या में लोग 6 से 7 महीना पहले तक रजिस्ट्रेशन करवा रखा है लेकिन जनता दरबार के लिए बुलावा नहीं आ रहा है. जनता दरबार का आयोजन मुख्यमंत्री सचिवालय के बगल में बनाए गए नए हॉल में हो रहा है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP