पटनाः बिहार के पटना में सीएम नीतीश कुमार आज 11 सितंबर को एक बार फिर लोगों की शिकायत सुनेंगे. इस मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे. जनता दरबार में सीएम लोगों की समस्याओं का ऑन स्पॉट ही समाधान करेंगे. जनता दरबार का सीएम सचिवालय और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के साइट्स पर लाइव टेलीकास्ट भी किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः G 20 Summit : दिल्ली से पटना लौटे सीएम नीतीश कुमार, कहा- ' बहुत अच्छा रहा डिनर'
सीएम इन विभागों से जुड़ी सुनेगें शिकायतेंः आज महीने का दूसरा सोमवार है और दूसरे सोमवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग, कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, कला संस्कृति एवं युवा विभाग, वित्त विभाग श्रम संसाधन विभाग एवं सामान्य प्रशासन विभाग से संबंधित मामलों की शिकायत को सुनेंगे.
संबंधित विभागों के अधिकारी होंगे मौजूदः जनता दरबार में सीएम अधिकारियों को ऑन स्पॉट समस्या के समाधान का निर्देश देते हैं. आज भी सीमित संख्या में ही लोगों को बुलाया गया है जिन्होंने कोरोना का टीका लिया है उन्हें ही शामिल होने का मौका मिलेगा. मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद के ठीक बगल में बनाए गए हाल में जनता दरबार लगेगा जिसमें संबंधित विभाग के सभी मंत्री और मुख्य सचिव डीजीपी सहित सभी आला अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
जनता दरबार के बाद होगा चुनावी मंथनः बता दें कि आज जनता दरबार के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी नेताओं की भी बैठक करेंगे. मुख्यमंत्री आवास में या बैठक होगी जिसमें सभी जिला अध्यक्षों से मुख्यमंत्री बैठक कर फीडबैक लेंगे. इससे पहले सीएम ने सांसद और विधायकों से भी मुलाकात की थी. दरअसल 2024 के चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां अपने-अपने नेताओं के साथ मिलकर चुनावी रणनीति तैयार करने में जुट गईं हैं और इसी के मद्देनजर नीतीश कुमार भी लगातार अपने पार्टी के नेताओं से मिलकर फीडबैक लेने की कोशिश कर रहे हैं.