पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार सरदार पटेल भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री 5वें तल्ले पर स्थित बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यालय गये और वहां के कार्यों तथा व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष उदय कांत मिश्रा ने आपदा प्रबंधन के लिये किये जा रहे कार्यों, नई पहल, नव प्रवर्तन के संबंध में प्रस्तुतीकरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रबंधन को लेकर राज्य सरकार ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाये हैं.
ये भी पढ़ें : Nitish Kumar : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचानक पहुंचे विश्वेश्वरैया भवन, अधिकारियों से पूछा- 'समय पर आते हैं या नहीं'?
जोखिम न्यूनीकरण को लेकर दिया जा रहा प्रशिक्षण : मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत स्कूलों में 9वीं से 12वीं कक्षा के बच्चों को सुरक्षित शनिवार और सुरक्षित रविवार को प्रशिक्षित किया जाता है. जीविका दीदियों, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधियों आदि को आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन के संबंध में प्रशिक्षित किया जाता रहा है. नवीनतम तकनीक के आधार पर भी चेतावनी प्रणाली को द्रुत बनाया गया है. कई नई पहल और नव प्रवर्तन किये गये हैं. लोगों को आपदा से बचाव को लेकर जागरूकता अभियान चलाकर उन्हें जागरूक किया जाता है. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण संवेदनशीलता के साथ आपदा से बचाव को लेकर बेहतर ढंग से कार्य करते रहें.
![निरीक्षण करते सीएम नीतीश कुमार](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-10-2023/bh-pat-08-cm-inspection-patel-bhawan-7201750_20102023193651_2010f_1697810811_525.jpg)
सीएम के साथ था अधिकारियों का कुनबा : इस दौरान वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य पीएन राय, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य मनीष कुमार वर्मा, बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कौशल किशोर मिश्रा, मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आरएस भट्ठी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ, आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
![आपदा प्रबंधन विभाग की जानकारी लेते सीएम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/20-10-2023/bh-pat-08-cm-inspection-patel-bhawan-7201750_20102023193651_2010f_1697810811_502.jpg)