पटना: राजधानी पटना में मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सड़कों का निरीक्षण किया. सीएम ने बिहटा से सरमेरा तक बन रहे सड़क का निरीक्षण (CM Inspected Roads In Patna) किया. 94 किमी लंबी इस स्टेट हाइवे का निर्माण करीब 1916 करोड़ रुपये से हो रहा है. इसी साल जून में इसको शुरू किए जाने का लक्ष्य रखा गया है. सीएम के निरीक्षण के दौरान मौजूद अफसर हांफते नजर आए. हालांकि सीएम के निरीक्षण के बाद लोगों में एक उम्मीद की किरण जरूर जगी है.
ये भी पढ़ें-पटना में निर्माणाधीन फोरलेन का CM नीतीश ने लिया जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
मुख्यमंत्री ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है. बिहार पथ निर्माण विकास निगम सड़क का निर्माण कर रहा है. बिहटा-सरमेरा पथ के निर्माण होने से कई इलाकों के लोगों को राहत मिलेगी. मुख्यमंत्री के इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ पथ निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव प्रत्यय अमृत और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें-सीएम नीतीश ने पटना रिंग रोड और मीठापुर महुली रोड का किया निरीक्षण
ये भी पढ़ें-CM नीतीश ने बिहटा एलिवेटेड रोड का किया निरीक्षण, कहा- 'सारी अनुमति मिल चुकी, अब जल्द बनेगी सड़क'
ये भी पढ़ें-आर ब्लॉक से मीठापुर फुट ओवर ब्रिज अप्रैल तक होगा तैयार, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने किया निरीक्षण
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP