पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार यानी 8 फरवरी को पटना म्यूजियम का औचक निरीक्षण (Bihar Museum In Patna) किया. उन्होंने म्यूजियम परिसर के विस्तारित भवन के निर्माण कार्य का जायजा लिया. साथ ही पटना म्यूजियम से बिहार म्यूजियम के लिए जो अंडरपास बन रहा है, उसके निर्माण कार्य का भी जायजा लिया. इन सबके अलावा पटना म्यूजियम में चल रहे कई अन्य कार्यों का भी निरीक्षण किया और निर्माण कार्य में हो रही देरी पर निराशा जताते हुए अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
ये भी पढे़ं- बिहार म्यूजियम में गांधी जी के जीवन पर कला प्रदर्शनी, चावल के दाने से उकेरी गई गांधी की तस्वीर
बिहार म्यूजियम का CM ने किया निरीक्षण : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से पटना म्यूजियम का पूरा नक्शा और विस्तारित भवन निर्माण का पूरा नक्शा समझा. यह भी जानकारी ली की जब पटना म्यूजियम के पुराने भवन के अंदर रिनोवेशन किया जाएगा तो उसके सामानों का संरक्षण किस प्रकार किया जाएगा. निर्माण कार्य में हो रही देरी पर निराशा जताते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वह अब पटना म्यूजियम तभी आएंगे जब इसका उद्घाटन करना होगा. इसके साथ ही उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस साल के अंत तक हर हाल में म्यूजियम में चल रहे निर्माण कार्य सभी पूरी तरह पूर्ण हो जाए.
अधिकारियों को लगाई फटकार : म्यूजियम में निरीक्षण के क्रम में निर्माण कार्य में हो रही देरी को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने निर्माण एजेंसी के अधिकारी को अपने अधिकारियों से फोन लगवाया और फोन पर सख्त निर्देश दिया कि इस साल के अंत तक हर हाल में सभी निर्माण कार्य पूरे हो जाने चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि म्यूजियम में जो कुछ भी प्रदर्शनी हो, चाहे म्यूजियम परिसर के अंदर या म्यूजियम परिसर के बाहर उसके नीचे हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में उस प्रदर्शनी का विवरण होना चाहिए. ताकि नई पीढ़ी अपने इतिहास को अच्छी तरीके से जान और समझ सकें.
मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य की समीक्षा की : मुख्यमंत्री ने इस मौके पर मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि साल 2021 के अंत में वह यहां पिछली बार आए थे और उसके बाद से अब तक निर्माण कार्य में अधिक तेजी नहीं देखने को मिली है. जिसके बाद उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि आज उनके कार्यालय में म्यूजियम के बारे में सभी अधिकारी प्रजेंटेशन देने वाले थे. जब पुराने भवन का रिनोवेशन होगा तो म्यूजियम के प्रदर्शन को किस प्रकार और कहां पर संरक्षित किया जाएगा, इसको लेकर उन्होंने निर्णय लिया कि क्यों न म्यूजियम चलकर ही निर्माण कार्य का जायजा भी ले लिया जाए. सामने से सब कुछ देख लिया जाए.
"अपने छात्र जीवन में, मैं पटना म्यूजियम हमेशा आया करता था. क्योंकि यहां ढेर सारी वस्तुएं हैं जो हमारे गौरवशाली इतिहास को बताती हैं. अपने प्रयासों से बिहार म्यूजियम एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का म्यूजियम बनवा दिया और उसके बाद अब देखने को मिल रहा है कि बिहार म्यूजियम में काफी संख्या में लोग आ रहे हैं. लेकिन पटना म्यूजियम में लोगों के आने की संख्या कम है. जबकि यहां भी इतिहास की ढेर सारी जानकारियां हैं." - नीतीश कुमार, सीएम
पटना म्यूजियम बनाने के कामों में तेजी लाने का दिया निर्देश : बिहार म्यूजियम बनाने के कामों का निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि सभी अधिकारियों को उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है. और इस साल के अंत तक सभी कार्य पूरे कर दिए जाने का भी निर्देश दिया है. पटना म्यूजियम एक पौराणिक स्थल भी रहा है. और यहां खुदाई में कुछ वस्तुएं भी मिली हैं. ऐसे में जो खुदाई का काम चल रहा है, वह काफी सुस्त है. जिसे तेजी लाने का निर्देश दिया है.
सीएम के साथ कई अधिकारी और मंत्री थे मौजूद : नागालैंड में पार्टी के नेताओं का लोजपा रामविलास का दामन थामने के सवाल पर नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ही इन सब मामलों पर बोलेंगे. इन सब मामलों पर ललन सिंह से बात करें. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब निरीक्षण करने पटना म्यूजियम पहुंचे तो उनके साथ भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के सथा कला संस्कृति मंत्री जितेंद्र राय भी मौजूद थे. इस मौके पर बिहार म्यूजियम के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह, मुख्य सचिव अमीर सुब्हानी, भवन निर्माण विभाग के प्रधान सचिव कुमार रवि, कला संस्कृति विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.
कंजर्वेशन लैब की स्थापना : गौरतलब है कि राजधानी पटना के अंतरराष्ट्रीय स्तर के बिहार म्यूजियम में पुरातत्वों के संरक्षण को लेकर दो करोड़ की लागत से कंजर्वेशन लैब की स्थापना की (Conservation Lab In Bihar Museum Patna) जाएगी. इसको लेकर भारत सरकार के कला संस्कृति मंत्रालय (Ministry Of Art Culture) और बिहार म्यूजियम के बीच एमओयू साइन हुआ था. कला संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार की ज्वाइंट सेक्रेट्री लिली पांडेय और बिहार म्यूजियम के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह के बीच एकरारनामा किया गया है.