पटना: राजधानी पटना में मेट्रो का निर्माण कार्य (Patna Metro Construction Work) चल रहा है. कई इलाकों में एलिवेटेड का भी निर्माण हो रहा है. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेट्रो के लिए अंडरग्राउंड टनल के निर्माण की शुरुआत करने के लिए टीबीएम मशीन का उद्घाटन किया. बताया जाता है कि पटना मेट्रो में 13 स्टेशन एलिवेटेड होगा. वहीं 13 मेट्रो स्टेशन अंडर ग्राउंड बनाया जाएगा.
ये भी पढे़ं- Patna News: पटना मेट्रो के प्रबंध निदेशक ने मोइनुल हक स्टेडियम में मेट्रो निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
"इस निर्माण कार्य को पूरा होने पर हम भी चढ़ेंगे और आप लोग भी चढ़ेंगे. इसके लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी. पूरे प्रोजेक्ट के लिए 'जायका' से कॉन्ट्रैक्ट हो गया है. कॉन्ट्रैक्ट के तहत 60 फीसदी राशि वहां से आएगा. बाकी सारे सामान, जमीन की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है." - नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री
अंडर ग्राउंड टनल का निर्माण शुरू: पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने टीबीएम मशीन की शुरुआत की है. सबसे पहले यहीं से अंडरग्राउंड स्टेशन बनाने की शुरुआत की जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया कर्मियों से कहा कि निर्माण कार्य पूरा होने पर हम भी चढ़ेंगे और आप लोग भी चढ़ेंगे. इसके लिए फंड की कोई कमी नहीं होगी. इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए जायका से कॉन्ट्रैक्ट हो गया है. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत 60% राशि वहां से आएगा. बाकी जमीन और अन्य व्यवस्था राज्य सरकार की ओर से चल रही है. कहीं कोई दिक्कत नहीं होगा.
चार पांच साल में शुरू हो जाएगी मेट्रो: राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव अरुणीश चावला ने कहा कि कॉरिडोर वन और कॉरिडोर टू में कई मशीन लगाए जाएंगे. उम्मीद है कि चार साल में पटना में मेट्रो बनकर तैयार हो जाएगा. इस मौके पर मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी मेट्रो के अंडरग्राउंड निर्माण कार्य की शुरुआत कार्यक्रम में पहुंचे.
कुल 26 स्टेशन बनाने की तैयारी: राजधानी पटना में मेट्रो में कुल 26 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. पहले कोरिडोर में 14 स्टेशन होंगे. जबकि दूसरे कॉरिडोर में 12 स्टेशन बनाए जाएंगे. कुल 32.50 किलोमीटर में मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू हो गई है. पटना मेट्रो के निर्माण की जिम्मेवारी दिल्ली मेट्रो को दी गई है. जानकारी यह भी मिल रही है कि इस टीबीएम मशीन को चीन से खरीदकर लाई गई है.