पटना: सीएम नीतीश कुमार ने मधुबनी जिले में कथित उल्का पिंड पाने तीन किसानों का सम्मानित किया है. उन्होंने किसानों को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. उन्होंने बिहार म्यूजियम में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान इन किसानों को सम्मानित किया है.
बीते 22 जुलाई को मधुबनी जिले के कौरियाही गांव के धान के खेत में आकाश से एक पत्थर गिरा था. इससे धान के खेत में एक बड़ा सा गड्ढा भी हो गया था. गांव के लोगों के अनुसार इस पत्थर के गिरने की आवाज दूर तक सुनाई दी थी. पत्थर गिरने के बाद आसपास के लोग काफी भयभीत हो गए थे. इनमें से जिन किसानों ने सबसे पहले पत्थर देखा और जिसके खेत में पत्थर गिरा. उन्हें सीएम नीतीश कुमार ने सम्मानित किया है.
सम्मान पाने वाले किसान
- राजकुमार प्रसाद
- बिहारी यादव
- राजकुमार खतवे
बिहार म्यूजियम में रखा है आकाशीय पत्थर
मधुबनी जिले में आसमान से गिरे पत्थर ने खूब चर्चा बटोरी. करीब 10 किलो को पत्थर पर खुद सीएम नीतीश कुमार नजर बनाए हुए थे. आकाशीय पत्थर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार म्यूजियम में रखवाने का आदेश दिया था. इसके बाद ये पत्थर बिहार म्यूजियम में रखा हुआ है.
सीएम ने म्यूजियम का किया अवलोकन
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार म्यूजियम की विभिन्न दीर्घाओं का निरीक्षण भी किया. न्यूजियम में रखी गई मूर्तियां, सिक्के और अन्य सामग्रियों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.
-
सालों बाद रक्षाबंधन के दिन पड़ा सौभाग्य योग, इस समय भाई की कलाई पर बांधें राखी#BiharNews #RakshaBandhan2019 https://t.co/DfOmli4BI6
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सालों बाद रक्षाबंधन के दिन पड़ा सौभाग्य योग, इस समय भाई की कलाई पर बांधें राखी#BiharNews #RakshaBandhan2019 https://t.co/DfOmli4BI6
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 14, 2019सालों बाद रक्षाबंधन के दिन पड़ा सौभाग्य योग, इस समय भाई की कलाई पर बांधें राखी#BiharNews #RakshaBandhan2019 https://t.co/DfOmli4BI6
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) August 14, 2019