ETV Bharat / state

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर नीतीश कुमार ने फहराया तिरंगा, रोजगार पर CM का बड़ा ऐलान - Nitish Kumar hoisted national flag

Independence Day 2022 पर गांधी मैदान से अपने संबोधन में CM Nitish Kumar ने सरकारी नौकरी और रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि हमारी नई सरकार आने वाले सालों में युवाओं को 20 लाख रोजगार देने की तैयारी कर रही है.

नीतीश कुमार ने तिरंगा फहराया
नीतीश कुमार ने तिरंगा फहराया
author img

By

Published : Aug 15, 2022, 11:08 AM IST

पटना: देश आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस 76वें स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पटना के गांधी मैदान में झंडा फहराया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) समेत सरकार के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे. वहीं, गांधी मैदान से राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने सबसे पहले सूखे को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस साल औसत से 39 फीसदी कम बारिश हुई है. जिसके कारण खेतों में 80 फीसदी ही धान की रोपनी का काम किया जा सका है. हमारी सरकार की कोशिश है कि सभी किसानों को सिंचाई के लिए किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए हर एक किसान को डीजल पर 75 रुपए प्रति लीटर अनुदान दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक डीजल अनुदान को लेकर एक लाख से अधिक किसानों के आवेदन मिल चुके हैं. जिसमें अब 11,243 किसानों को लाभ दिया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2022.. डिप्टी CM तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा

'10 लाख क्या 20 लाख नौकरी देंगे': नीतीश कुमार ने नौकरी और रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने घोषणा की है कि बिहार आने वाले सालों में युवाओं को 20 लाख रोजगार देने की तैयारी की जा रही है. इसमें से 10 लाख नौकरियां सरकारी होंगी और 10 लाख नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से की जाएगी. उन्होंने कहा कि नई सरकार का गठन होते ही इस पर काम शुरू हो गया है. तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि हम सबलोग मिलकर तेजी से बिहार बढ़ाएंगे, विकसित बिहार बनाएंगे.

पटना: देश आज आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस 76वें स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पटना के गांधी मैदान में झंडा फहराया. इस दौरान उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Deputy CM Tejashwi Yadav) समेत सरकार के तमाम बड़े अधिकारी मौजूद थे. वहीं, गांधी मैदान से राज्य के लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं. उन्होंने सबसे पहले सूखे को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस साल औसत से 39 फीसदी कम बारिश हुई है. जिसके कारण खेतों में 80 फीसदी ही धान की रोपनी का काम किया जा सका है. हमारी सरकार की कोशिश है कि सभी किसानों को सिंचाई के लिए किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए हर एक किसान को डीजल पर 75 रुपए प्रति लीटर अनुदान दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक डीजल अनुदान को लेकर एक लाख से अधिक किसानों के आवेदन मिल चुके हैं. जिसमें अब 11,243 किसानों को लाभ दिया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: Independence Day 2022.. डिप्टी CM तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने अपने आवास पर फहराया तिरंगा

'10 लाख क्या 20 लाख नौकरी देंगे': नीतीश कुमार ने नौकरी और रोजगार को लेकर बड़ी घोषणा की है. उन्होंने घोषणा की है कि बिहार आने वाले सालों में युवाओं को 20 लाख रोजगार देने की तैयारी की जा रही है. इसमें से 10 लाख नौकरियां सरकारी होंगी और 10 लाख नौकरियां दूसरी अन्य व्यवस्थाओं से की जाएगी. उन्होंने कहा कि नई सरकार का गठन होते ही इस पर काम शुरू हो गया है. तेजस्वी की ओर इशारा करते हुए सीएम ने कहा कि हम सबलोग मिलकर तेजी से बिहार बढ़ाएंगे, विकसित बिहार बनाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.