ETV Bharat / state

Bihar News: 23 जेलों के लिए CM ने रवाना किए एंबुलेंस, बंदियों को मिलेगी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को एक अणे मार्ग में आयोजित कार्यक्रम स्थल से राज्य की विभिन्न काराओं में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर 23 एंबुलेंसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना ( CM Nitish Kumar flags off ambulances) किया. सभी एंबुलेंस यहां से अपने गंतव्य की ओर चली गई. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 5, 2023, 6:32 PM IST

23 जेलों के लिए सीएम ने रवाना किये एंबुलेंस

पटना: बिहार की राजधानी पटना में सूबे के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राज्य के विभिन्न जेलों को एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की. इसके 23 एंबुलेंस को रवाना किया गया. इन एंबुलेंसों से जेलों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने में सुविधा होगी. साथ ही बीमार कैदियों को अविलंब इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा. राज्य की कुल 59 काराओं में से 36 में एंबुलेंस की सुविधा पहले से उपलब्ध है. शेष 23 काराओं यह सुविधा आज मुहैया कराई गई.

ये भी पढ़ेंः Bihar Caste Census: जातीय जनगणना पर जल्द सुनवाई के लिए बिहार सरकार पहुंची पटना हाईकोर्ट, दायर की याचिका

23 जेलों को मिली एंबुलेंस की सुविधाः छपरा मंडल कारा, मधेपुरा मंडल कारा , बांका मंडल कारा, बक्सर महिला मंडल कारा, भागलपुर महिला मंडल कारा को एंबुलेस सुविधा मिली है. इसके अलावा पटना में चार उपकारा के लिए एंबुलेंस रवाना किया गया. इसमें बाढ़ उपकारा, पटना सिटी उपकारा, दानापुर उपकारा, मसौढ़ी उपकारा शामिल है. इसके साथ ही नालंदा के हिलसा उपकारा, रोहतास के विक्रमगंज उपकारा, प. चंपारण के बगहा उपकारा सहित समस्तीपुर के दो उपकारा दलसिंहसराय और रोसड़ा में भी एंबुलेंस दिया गया. वहीं मधुबनी में झांझारपुर और बेनीपट्टा उपकारा और दरभंगा के बेनीपुर उपकारा के लिए भी एंबुलेंस रवाना हुई. इधर वीरपुर उपकारा सुपौल, मधेपुरा में उदाकिशुनगंज उपकारा, भागलपुर के नवगछिया उपकारा, औरंगाबाद के दाऊदनगर उपकारा, गया के शेरघाटी उपकारा और बक्सर के मुक्त कारागार के लिए एंबुलेंस सुविधा मुहैया कराई गई.

जीवनरक्षक उपकरणों से लैस हैं एंबुलेंसः आपातकालीन परिस्थिति में कैदियों को अविलंब इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचाने में एंबुलेंस काफी उपयोगी साबित होंगे. इन एंबुलेंसों में ब्लड प्रेशर मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सी मीटर, स्ट्रैचर, इमरजेंसी दवा आदि जीवन रक्षक उपकरण व अन्य सुविधा मौजूद होगी. इसके अलावा इसमें पारा मेडिकल स्टाफ भी मौजूद होंगे. इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और बिहार सरकार के आला अधिकारी मौजूद थे.

23 जेलों के लिए सीएम ने रवाना किये एंबुलेंस

पटना: बिहार की राजधानी पटना में सूबे के सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने राज्य के विभिन्न जेलों को एंबुलेंस की सुविधा प्रदान की. इसके 23 एंबुलेंस को रवाना किया गया. इन एंबुलेंसों से जेलों में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर बनाने में सुविधा होगी. साथ ही बीमार कैदियों को अविलंब इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा. राज्य की कुल 59 काराओं में से 36 में एंबुलेंस की सुविधा पहले से उपलब्ध है. शेष 23 काराओं यह सुविधा आज मुहैया कराई गई.

ये भी पढ़ेंः Bihar Caste Census: जातीय जनगणना पर जल्द सुनवाई के लिए बिहार सरकार पहुंची पटना हाईकोर्ट, दायर की याचिका

23 जेलों को मिली एंबुलेंस की सुविधाः छपरा मंडल कारा, मधेपुरा मंडल कारा , बांका मंडल कारा, बक्सर महिला मंडल कारा, भागलपुर महिला मंडल कारा को एंबुलेस सुविधा मिली है. इसके अलावा पटना में चार उपकारा के लिए एंबुलेंस रवाना किया गया. इसमें बाढ़ उपकारा, पटना सिटी उपकारा, दानापुर उपकारा, मसौढ़ी उपकारा शामिल है. इसके साथ ही नालंदा के हिलसा उपकारा, रोहतास के विक्रमगंज उपकारा, प. चंपारण के बगहा उपकारा सहित समस्तीपुर के दो उपकारा दलसिंहसराय और रोसड़ा में भी एंबुलेंस दिया गया. वहीं मधुबनी में झांझारपुर और बेनीपट्टा उपकारा और दरभंगा के बेनीपुर उपकारा के लिए भी एंबुलेंस रवाना हुई. इधर वीरपुर उपकारा सुपौल, मधेपुरा में उदाकिशुनगंज उपकारा, भागलपुर के नवगछिया उपकारा, औरंगाबाद के दाऊदनगर उपकारा, गया के शेरघाटी उपकारा और बक्सर के मुक्त कारागार के लिए एंबुलेंस सुविधा मुहैया कराई गई.

जीवनरक्षक उपकरणों से लैस हैं एंबुलेंसः आपातकालीन परिस्थिति में कैदियों को अविलंब इलाज के लिए अस्पताल तक पहुंचाने में एंबुलेंस काफी उपयोगी साबित होंगे. इन एंबुलेंसों में ब्लड प्रेशर मशीन, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सी मीटर, स्ट्रैचर, इमरजेंसी दवा आदि जीवन रक्षक उपकरण व अन्य सुविधा मौजूद होगी. इसके अलावा इसमें पारा मेडिकल स्टाफ भी मौजूद होंगे. इस अवसर पर संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी और बिहार सरकार के आला अधिकारी मौजूद थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.