ETV Bharat / state

'सम्पूर्ण बिहारवासियों को गर्व', बासुकीनाथ झा को साहित्य अकादमी पुरस्कार मिलने पर सीएम नीतीश ने दी बधाई - CM Nitish KUMAR

Nitish Kumar congratulated Basukinath Jha: बिहार के वरिष्ठ शिक्षाविद डॉ बासुकीनाथ झा को मैथिली साहित्य बोध संकेतन के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी है. सीएम ने कहा कि ये बिहार के लिए बेहद गौरव की बात है.

बासुकीनाथ झा को सीएम नीतीश ने दी बधाई
बासुकीनाथ झा को सीएम नीतीश ने दी बधाई
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 6:33 PM IST

  • माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने सुप्रसिद्ध मैथिली रचनाकार श्री बासुकीनाथ झा जी को 'साहित्य अकादमी पुरस्कार' मिलने पर शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/n4q7VZOfC4

    — Janata Dal (United) (@Jduonline) December 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

समस्तीपुर: जिले के पटसा निवासी बासुकीनाथ झा को मैथिली भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बासुकीनाथ को बधाई दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि बिहार के सपूत को मैथिली साहित्य में साहित्य अकादमी पुरस्कार मिलना नई पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान करेगा.

शिक्षाविद डॉ बासुकीनाथ झा को सीएम नीतीश ने दी बधाई: सीएम ने आगे कहा है कि ये बिहार के लिए बेहद गौरव की बात है. उन्होंने कहा है कि बिहार से ताल्लुक रखने वाले रचनाकार की इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण बिहारवासियों को गर्व है. बता दें कि साहित्यकार बासुकीनाथ झा को उनकी निबंध संग्रह " बोध संकेतन " के लिए पुरस्कार से नवाजा गया है.

'ये बिहार के लिए बेहद गौरव की बात'- नीतीश कुमार: हसनपुर प्रखंड के पटसा निवासी सुप्रसिद्ध मैथिली रचनाकार बासुकीनाथ झा को वर्ष 2023 का साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया है. मैथिली साहित्यकार बासुकीनाथ झा को उनकी मैथिली निबंध संग्रह "बोध संकेतन " के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2023 दिया गया है. गौरतलब है कि प्रो. बासुकीनाथ झा मगध विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे.

मिल चुका है ग्रियर्सन पुरस्कार: वहीं सेवानिवृत्त होने के बाद से वे मैथिली साहित्य व कई साहित्यिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं. वहीं इससे पहले भी उन्हें बिहार सरकार व अन्य कई अन्य संस्थाओं के द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा चुका है.अब तक वह 12 से भी अधिक ग्रंथों का संपादन कर चुके हैं.हिंदी भाषा में काम करने के लिए साल 1988 में बिहार सरकार के राजभाषा विभाग ने उन्हें ग्रियर्सन पुरस्कार दिया था.

इसे भी पढ़ें-

गाजियाबाद का बेटा IPL में सेलेक्ट, 18 साल के स्वास्तिक चिकारा का दिल्ली कैपिटल में हुआ चयन

शमी समेत 26 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड, चिराग और सात्विक खेल रत्न अवॉर्ड से होंगे सम्मानित

  • माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी ने सुप्रसिद्ध मैथिली रचनाकार श्री बासुकीनाथ झा जी को 'साहित्य अकादमी पुरस्कार' मिलने पर शुभकामनाएं दीं। pic.twitter.com/n4q7VZOfC4

    — Janata Dal (United) (@Jduonline) December 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

समस्तीपुर: जिले के पटसा निवासी बासुकीनाथ झा को मैथिली भाषा के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बासुकीनाथ को बधाई दी है. मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि बिहार के सपूत को मैथिली साहित्य में साहित्य अकादमी पुरस्कार मिलना नई पीढ़ी को प्रेरणा प्रदान करेगा.

शिक्षाविद डॉ बासुकीनाथ झा को सीएम नीतीश ने दी बधाई: सीएम ने आगे कहा है कि ये बिहार के लिए बेहद गौरव की बात है. उन्होंने कहा है कि बिहार से ताल्लुक रखने वाले रचनाकार की इस उपलब्धि पर सम्पूर्ण बिहारवासियों को गर्व है. बता दें कि साहित्यकार बासुकीनाथ झा को उनकी निबंध संग्रह " बोध संकेतन " के लिए पुरस्कार से नवाजा गया है.

'ये बिहार के लिए बेहद गौरव की बात'- नीतीश कुमार: हसनपुर प्रखंड के पटसा निवासी सुप्रसिद्ध मैथिली रचनाकार बासुकीनाथ झा को वर्ष 2023 का साहित्य अकादमी पुरस्कार दिया गया है. मैथिली साहित्यकार बासुकीनाथ झा को उनकी मैथिली निबंध संग्रह "बोध संकेतन " के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2023 दिया गया है. गौरतलब है कि प्रो. बासुकीनाथ झा मगध विश्वविद्यालय में प्रोफेसर व प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत थे.

मिल चुका है ग्रियर्सन पुरस्कार: वहीं सेवानिवृत्त होने के बाद से वे मैथिली साहित्य व कई साहित्यिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं. वहीं इससे पहले भी उन्हें बिहार सरकार व अन्य कई अन्य संस्थाओं के द्वारा उन्हें सम्मानित किया जा चुका है.अब तक वह 12 से भी अधिक ग्रंथों का संपादन कर चुके हैं.हिंदी भाषा में काम करने के लिए साल 1988 में बिहार सरकार के राजभाषा विभाग ने उन्हें ग्रियर्सन पुरस्कार दिया था.

इसे भी पढ़ें-

गाजियाबाद का बेटा IPL में सेलेक्ट, 18 साल के स्वास्तिक चिकारा का दिल्ली कैपिटल में हुआ चयन

शमी समेत 26 खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवॉर्ड, चिराग और सात्विक खेल रत्न अवॉर्ड से होंगे सम्मानित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.